टेक एंड गैजेट्स

फेस्टिव सीजन में Google का कमाल, Gmail में आ गया ‘Purchases’ टैब फीचर, यूजर्स को मिलेगी बड़ी सहूलियत

Google ने फेस्टिव सीजन में करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए Gmail में ‘Purchases’ टैब को जोड़ा है। इससे देशभर के जीमेल यूजर्स को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है।

FollowGoogleNewsIcon

Google Gmail New Feature: अगर आपके पसा स्मार्टफोन है तो जीमेल का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। जीमेल स्मार्टफोन्स की एक बेसिक जरूरत है। इसके बिना ऑफ फोन हीं चला सकते और न ही ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। टेक जायंट गूगल अपने यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर जीमेल में नए फीचर्स ऐड ऑन करता रहता है। इस बीच गूगल ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए Gmail में एक नया ‘Purchases’ टैब जोड़ दिया है। आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

यूजर्स की सहूलियत के लिए गूगल ने जीमेल में जोड़ा नया फीचर। (फोटो क्रेडिट-iStock)

त्यौहारों के सीजन में हर साल करोड़ों की संख्या में लोग खरीदारी करते हैं। फेस्टिव सीजन आते ही फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स की तरफ से भी साल की सबसे बड़ी सेल का ऐलान कर दिया गया है। अब गूगल ने भी अपने यूजर्स के काम को आसान करने के लिए जीमेल में ‘Purchases’ को जोड़ा है। इस नए टैब से देशभर के करोड़ों यूजर्स को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है।

Purchases Tab से काम होगा आसान

Gmail का ‘Purchases’ बटन यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देने वाला है। यह टैब यूजर्स के द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए खरीदे गए सामान और उनकी डिलीवरी से जुड़ी सभी जानकारी को एक जगह पर दिखाएगा। इसका एक बड़ा फायदा यह होने वाला है कि अब यूजर्स को अपने खरीदे गए सामान की जानकारी के लिए अलग अलग मेल्स को नहीं चेक करना होगा।

End Of Feed