• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
टेक एंड गैजेट्स

iPhone 17 Air की लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, प्राइस लिस्ट देखकर लगेगा बड़ा झटका!

Apple कुछ ही दिनों में मार्केट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च इवेंट से पहले नई सीरीज को लेकर कई सारी लीक्स सामने आ चुकी है। अब हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में iPhone 17 Air की कीमत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

Follow
GoogleNewsIcon

Apple iPhone 17 को लॉन्च होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। कंपनी 9 सितंबर को नई आईफोन सीरीज से पर्दा उठाने वाली है। इस स्मार्टफोन सीरीज में चार स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे। Apple इस बार प्लस मॉडल की जगह अपनी लिस्ट में Air वेरिएंट को शामिल कर सकता है। लॉन्च से पहले इस iPhone 17 Air की कई सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं।

iPhone 17 Air 1

एप्पल जल्द ही आईफोन की नई सीरीज को लॉन्च करने वाला है। (फोटो क्रेडिट- Digit)

अगर आप iPhone 17 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं और नया आईफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। लॉन्च इवेंट से पहले iPhone 17 Air की प्राइस डिटेल्स को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

iPhone 17 Air की संभावित कीमत

TrendForce की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Air की बेस वेरिएंट की कीमत $1,099 से शुरू होने की संभावना है। यह इसके 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत हो सकती है। अगर यह इस प्राइस रेंज में लॉन्च होता है तो यह मौजूदा iPhone 16 Pro की कीमत के बराबर होगी। रिपोर्ट के आधार पर, iPhone 17 Air को 512GB और 1TB स्टोरेज का भी ऑप्शन मिल सकता है। इस वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः $1,299 और $1,499 हो सकती है।

iPhone 17 Air: क्या उम्मीद करें

लीक्स की मानें तो iPhone 17 Air को कंपनी मौजूदा प्रो मॉडल से भी अधिक कीमत पर पेश कर सकती है। ऐसे में लोगों को ध्यान इस तरफ कि उन्हें इसमें क्या मिलने वाला है। लॉन्च से पहले कई सारी लीक्स में इसके फीचर्स का खुलासा हो चुका है। iPhone 17 Air में 6.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले पैनल मिल सकता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। डिस्प्ले आपको शानदार ब्राइटनेस मिलने की संभावना है जिससे आप इसे तेज धूप में भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

परफॉर्मेंस की बात करें तो iPhone 17 Air में कंपनी ग्राहकों को A19 चिपसेट दिया गया है। इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए सिंगल कैमरा मिलने वाला है। लीक्स की मानें तो इसमें कंपी 48 मेगापिक्सल का सेंसर दे सकती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है। दि यह लीक सच होती है, तो यह पहली बार होगा जब किसी iPhone को सेल्फी कैमरा में यह पिक्सल बूस्ट मिलेगा; अन्यथा, सभी मॉडलों में 12MP का फ्रंट कैमरा होता है। कंपनी iPhone 17 Air में स्टोरेज के लिए 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज का ऑप्शन दे सकती है।

यह भी पढ़ें-

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एड...और देखें

    Follow Us:
    Subscribe to our daily Newsletter!
    End Of Feed