टेक एंड गैजेट्स

iPhone से मोह भंग! पहली तिमाही में आईफोन बिक्री में आई गिरावट, सैमसंग की बादशाहत कायम

iPhone Sales Down in First Quarter of 2024: पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2024 की पहली तिमाही में एप्पल आईफोन शिपमेंट में 10% की गिरावट आई है। कंपनी ने इस दौरान 50 लाख कम आईफोन बेचे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

iPhone Sales Down in First Quarter of 2024: साल की शुरुआत में ही एप्पल आईफोन से लोगों का मोह भंग होता नजर आ रहा है। IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में आईफोन की बिक्री में लगभग 10% की गिरावट आई है। यह आंकड़े साल की पहली तिमाही (First Quarter of 2024) के हैं। इसी बीच सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में बादशाहत कायम रखे हुए है। 2024 की पहली तिमाही के आंकड़ों में दूसरे नंबर पर आईफोन मेकर एप्पल रहा है। बता दें कि इससे पहले iPhone 14 साल 2023 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रहा है।

iPhone Sales Down

आईफोन सेल में 10% की गिरावट

मार्केट रिसर्च फर्म आईडीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2024 की पहली तिमाही में एप्पल आईफोन शिपमेंट में 10% की गिरावट आई है। कंपनी ने इस दौरान 50 लाख कम आईफोन बेचे हैं। इस गिरावट ने सैमसंग को अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप गैलेक्सी एस 24 सीरीज (Samsung Galaxy S24 Series) की मजबूत बिक्री के कारण मार्केट में टॉप स्थान बनाए रखने में मदद की है। ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में पिछली साल की तुलना में 7.8% बढ़त मिली है, जो 289.4 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई है।

End Of Feed