टेक एंड गैजेट्स

IQOO Z10 और Z10x ने मारी भारत में एंट्री, सबसे बड़ी बैटरी समेत इन फीचर्स से हैं लैस, इतनी है कीमत

IQOO Z10 के 8GB रैम और 128GB मेमोरी वाले मॉडल को भारत में 21,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। IQOO Z10 को भारत में 7300mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। IQOO Z10 और IQOO Z10x की कीमत कितनी है? इनमें कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं और परफॉरमेंस के मामले में ये कितने जबरदस्त हैं? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब हम यहां देने की कोशिश कर रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

IQOO Z10 Price: IQOO Z10x और IQOO Z10 स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया जा चुका है। IQOO Z10 को भारत में 7300mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। कैपेसिटी के आधार पर किसी भी स्मार्टफोन में ऑफर की गई यह अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है। IQOO Z10 और IQOO Z10x की कीमत कितनी है? इनमें कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं और परफॉरमेंस के मामले में ये कितने जबरदस्त हैं? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब हम यहां देने की कोशिश कर रहे हैं।

IQOO Z10 और Z10x ने मारी भारत में एंट्री

IQOO Z10 की इतनी है कीमत

IQOO Z10 में 7300mAh की विशालकाय बैटरी मिलती है, वहीं IQOO Z10x में 6500mAh की जंबो बैटरी मिलती है जो किसी भी स्मार्टफोन के लिए काफी बड़ी है। IQOO Z10 के 8GB रैम और 128GB मेमोरी वाले मॉडल को भारत में 21,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं 8GB रैम और 256GB मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 और 12GB रैम और 256GB मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये तय की गई है। बैंक के ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस का फायदा उठाकर आप IQOO Z10 को 19,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं।

IQOO Z10x के लिए इतने पैसे होंगे खर्च

End Of Feed