• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
टेक एंड गैजेट्स

चार्जिंग की छुट्टी! 20,000 से कम में खरीदें ये 5 दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन, बार-बार नहीं करना होगा चार्ज

Smartphone Under 20000: यहां हम आपको बड़ी बैटरी के साथ आने वाले टॉप-5 फोन बता रहे हैं, जिनकी कीमत 20000 से भी कम है। बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग वाले इन स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी के साथ दमदार कैमरा और शानदार डिस्प्ले का भी सपोर्ट मिलता है।

Follow
GoogleNewsIcon

Smartphone Under 20000: अगर आप ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जिसकी बैटरी दिनभर चले और चार्जिंग की टेंशन न हो, तो ये 5 दमदार मोबाइल आपके लिए हैं। बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग वाले इन स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी के साथ दमदार कैमरा और शानदार डिस्प्ले का भी सपोर्ट मिलता है। चलिए देखते हैं 20 हजार से कम कीमत वाले टॉप-5 स्मार्टफोन जो बड़ी बैटरी के साथ आते हैं।

Smartphone Under 20000

Smartphone Under 20000

iQOO Z10

IQOO Z10 में 7300mAh की बड़ी बैटरी और 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। iQOO Z10 स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट पर चलता है, जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50MP का मुख्य सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है। डिस्प्ले 6.77 इंच का फुल HD+ AMOLED पैनल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। फोन की कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन बैंक डिस्काउंट के साथ इसे 20 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है।

iQOO Z10x

इस फोन में 6,500mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP का मुख्य सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा मिलता है।

Vivo T3x 5G

वीवो के इस फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,000mAh की बैटरी मिलती है। Vivo T3x 5G में 44 वॉट फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है, जिससे फोन करीब 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर, 8 जीबी फिजिकल रैम के साथ 8 जीबी वचुर्अल रैम, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच डिस्प्ले और 50MP डुअल रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये है।

Moto G64 5G

इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है। फोन में 6,000mAh बैटरी और 30 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट, 6.5 इंच की FHD+ एलसीडी डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 50MP OIS और 8MP मैक्रो और डेप्थ कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy M35 5G

इस फोन को 19,999 रुपये (6GB + 128GB) रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें भी आपको 6,000mAh बैटरी मिलती है। फोन में ऑक्टा कोर Exynos 1380 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed