टेक एंड गैजेट्स

iPhone जैसा लुक और 7000mAh की बड़ी बैटरी, Realme 15T की भारत में धमाकेदार एंट्री, जानें कीमत और फीचर्स

Realme ने भारतीय बाजार में Realme 15T को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने प्रीमियम डिजाइन और 7000mAh की बड़ी बैटरी दी है। अगर आप सेल्फी के दीवाने हैं तो इसमें आपको 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

FollowGoogleNewsIcon

Realme 15T in India: चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम Realme 15T है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। Realme 15T में आपको iPhone 15 जैसा प्रीमियम स्मार्टफोन दिया है। मिडरेंज सेगमेंट में यह स्मार्टफोन Samsung, Vivo और Oppo को कड़ी टक्कर देने वाला है।

रियलमी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन। (फोटो क्रेडिट-Realme)

रियलमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को इस तरह से डिजाइन किया है ताकि ग्राहकों को कम कीमत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स वाले फीचर्स मिल सकें। Realme 15T में 7000mAh की बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग, 50 मेगापिक्सल वाला कैमरा और दमदार प्रोसेसर दिया गया है। आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Realme 15T की कीमत

रियलमी ने Realme 15T को तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है। इसमें आपको 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इसके लिए क्रमश: 20,999, 22,999 रुपये और 24,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

End Of Feed