टेक एंड गैजेट्स

50 मेगापिक्सल के 3 कैमरे वाले Xiaomi 15 की कीमत में गिरावट, यहां मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट

Xiaomi 15 की कीमत में एक बार फिर से बड़ी कटौती है। 50 मेगापिक्सल वाले तीन कैमरे से लैस इस स्मार्टफोन को अब तक के सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। अमेजन ग्राहकों को इसे हैवी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दे रहा है।
Xiaomi 15

शाओमी के प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में आई बड़ी गिरावट। (फोटो क्रेडिट-Digit)

Xiaomi एक पॉपलुर स्मार्टफोन मेकर कंपनी है। कंपनी के पास प्रीमियम सेगमेंट में एक से बढ़कर एक धांसू फोन्स मौजूद हैं। अगर आपको शाओमी के स्मार्टफोन्स पसंद हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। शाओमी के Xiaomi 15 की कीमत में बड़ी कटौती हुई है। यह प्रीमियम कैटेगरी का स्मार्टफोन है जिसे आप अभी हैवी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। Xiaomi 15 मार्केट में सीधे-सीधे Apple, Samsung और Google के स्मार्टफोन को सीधी टक्कर देता है।

Xiaomi 15 में आपको एक से बढ़कर एक प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जिसमें आपको डेली रूटीन वर्क के साथ साथ प्रीमियम प्रोफेशनल वर्क और गेमिंग जैसे टास्क कर सकें तो यह एक परफेक्ट स्मार्टफोन हो सकता है। इसके अलावा आपको इसमें DSLR लेवर का फ्लैगशिप कैमरा सेटअप मिलने वाला है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने Great Indian Festival Sale शुरू होने से पहले ही Xiaomi 15 की कीमत में बड़ी कटौती की है। वैसे तो इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 80 हजार रुपये है लेकिन अब आप इसे अब तक की सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए आपको इसके फीचर्स और डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Xiaomi 15 की कीमत में आई बड़ी गिरावट

अमेजन में Xiaomi 15 को 79,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले इस स्मार्टफोन पर अमेजन फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को इस पर 19% का डिस्काउंट दे रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 64,998 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप बैंक ऑफर्स का फायदा लेते हैं तो एक्स्ट्रा बचत भी कर पाएंगे। अमेजन इस फोन की खरीदारी पर ICICI बैंक कार्ड पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। इसके साथ ही आपको अमेजन पे बैलेंस पर 1,949 रुपये रुपये का कैशबैक मिलेगा। अगर आपका बजट कम है तो अमेजन ग्राहकों को इसके लिए EMI में खरीदने का भी ऑप्शन दे रहा है।

Xiaomi 15 की खरीदारी पर अमेजन ग्राहकों को 48 हजार रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अगर आप इस ऑफर में 20 हजार रुपये की बचत कर लेते हैं तो करीब 45 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएगा। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज वैल्यू आपके स्मार्टफोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा। इसलिए जरूरी नहीं है कि आपको इस ऑफर की पूरी वैल्यू मिल जाए।

Xiaomi 15 के दमदार फीचर्स

  • Xiaomi 15 को ड्यूरेबल बनाने के लिए कंपनी ने इस पर एल्यूमिनियम फ्रेम दिया है।
  • इसमें आपको 6.36 इंच की बैटरी दी है जिसमें LTPO Amoled डिस्प्ले दी गई है।
  • डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन और HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है।
  • आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करता है। इसे आप अपग्रेड भी कर सकते हैं।
  • परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट का सपोर्ट दिया है।
  • Xiaomi 15 में आपको 16GB की रैम और 1TB की स्टोरेज मिलती है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 50+50+50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
  • स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5240mAh की बैटरी दी है जो कि 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें-
Jio का एक और तहलका प्लान, 200 दिन तक रिचार्ज की अब 'नो टेंशन'
Gmail के इनबॉक्स में दिखे ये वाला Mail तो हो जाएं सावधान, एक क्लिक में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
200MP कैमरे वाले Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB की धड़ाम हुई कीमत, 30 हजार रुपये से कम में खरीदें
6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Poco का धमाकदेार स्मार्टफोन, 10,000 रुपये से कम है इसकी कीमत

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited