टेक एंड गैजेट्स

भारत में लॉन्च हुई Samsung की धांसू ईयरबड्स, कॉल को Live कर देंगी ट्रांसलेट, जानें कीमत

सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 FE में इन-ईयर डिजाइन मिलता है, इसमें 11 मिमी डायनामिक ड्राइवर हैं। ये एम्बिएंट साउंड मोड के साथ ANC को सपोर्ट करते हैं। इसमें तीन माइक का सपोर्ट मिलता है। TWS ईयरफोन ब्लूटूथ 5.4 के साथ-साथ SSC (सैमसंग सीमलेस कोडेक), AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स को भी सपोर्ट करते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Samsung Galaxy Buds 3 FE: सैमसंग ने भारत में अपनी किफायती गैलेक्सी बड्स 3 FE को लॉन्च कर दिया है। यह बड्स गैलेक्सी एआई फीचर्स से लैस है और इसके साथ कई एआई फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी बड्स 3 FE स्मार्टफोन पर गैलेक्सी एआई इंटरप्रेटर ऐप को सपोर्ट करते हैं, जिससे लेक्चर या बातचीत के दौरान दूसरी भाषाओं में लाइव अनुवाद किया जा सकता है। चलिए जानते हैं बड्स की कीमत और खास फीचर्स के बारे में...

Samsung Galaxy Buds 3 FE (image-Samsung)

उपलब्धता, ऑफर और कीमत

गैलेक्सी बड्स 3 FE की कीमत 12,999 रुपये है और यह अगले हफ्ते से खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। इसे ब्लैक और ग्रे रंग में पेश किया गया है। लॉन्च ऑफर में चुनिंदा गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ खरीदने पर 4,000 रुपये का फायदा, 3,000 रुपये का बैंक कैशबैक या अपग्रेड बोनस और 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI जैसे फायदे शामिल हैं।

Samsung Galaxy Buds 3 FE: फीचर्स, स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 FE में इन-ईयर डिजाइन मिलता है, इसमें 11 मिमी डायनामिक ड्राइवर हैं। ये एम्बिएंट साउंड मोड के साथ ANC को सपोर्ट करते हैं। इसमें तीन माइक का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा बड्स में क्रिस्टल क्लियर कॉल टेक्नोलॉजी और एक इमर्सिव, सराउंड साउंड अनुभव के लिए 360 डिग्री ऑडियो का सपोर्ट है।

End Of Feed