टेक एंड गैजेट्स

स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकर प्रेग्नेंसी से जुड़े पैटर्न को समझने में करते हैं मदद: रिसर्च

अध्ययन के लिए, टीम ने 108 गर्भवती महिलाओं का चयन किया, जिन्होंने गर्भावस्था से तीन महीने पहले से लेकर प्रसव के छह महीने बाद तक के आंकड़े प्रदान करने पर सहमति जताई थी।

FollowGoogleNewsIcon

स्मार्टवॉच या फिटनेस ट्रैकर जैसा एक साधारण सा पहना जाने वाला उपकरण प्रेग्नेंसी केयर में क्रांति लाने और किसी भी तरह की विसंगति का आसानी से पता लगाने में मदद कर सकता है। स्क्रिप्स रिसर्च के वैज्ञानिकों ने ये दावा किया है। जिनके मुताबिक जो भी उन्हें प्रारंभिक प्रमाण मिले हैं, वो बताते हैं कि ऐप्पल वॉच, गार्मिन और फिटबिट जैसे सामान्य वियरेबल डिवाइस, हार्मोनल उतार-चढ़ाव से संबंधित शारीरिक पैटर्न - जैसे हृदय गति - को ट्रैक करके गर्भावस्था से संबंधित बदलावों की निगरानी करने में सक्षम हैं।

रिसर्च के मुताबिक वियरेबल सेंसर हॉर्मोन्स के बदलाव को अच्छे से रीड करते हैं। (फोटो क्रेडिट-iStock)

स्क्रिप्स रिसर्च में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के निदेशक और डिजिटल मेडिसिन के सहायक प्रोफेसर, जियोर्जियो क्वेर ने कहा, "वियरेबल डिवाइस (पहनने योग्य उपकरण) एक शानदार इनोवेटिव सोल्यूशन है। ये अमेरिका में गर्भावस्था के दौरान सामने आ रहे प्रतिकूल परिणामों को परखने में सहायक साबित हो रहा है।"

"हमारे परिणाम बताते हैं कि वियरेबल सेंसर से मिले सिग्नल हार्मोन के स्तर में आए अपेक्षित बदलावों को अच्छी तरह रीड करते हैं और गर्भावस्था के विशिष्ट पैटर्न का पता लगा सकते हैं, जिससे संभवतः गर्भावस्था और प्रसवोत्तर अवधि के दौरान मातृ स्वास्थ्य की निगरानी संभव हो पाती है।"

End Of Feed