टेक एंड गैजेट्स

चार्जिंग की छुट्टी! 20,000 से कम में खरीदें ये 5 दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन, बार-बार नहीं करना होगा चार्ज

Smartphone Under 20000: यहां हम आपको बड़ी बैटरी के साथ आने वाले टॉप-5 फोन बता रहे हैं, जिनकी कीमत 20000 से भी कम है। बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग वाले इन स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी के साथ दमदार कैमरा और शानदार डिस्प्ले का भी सपोर्ट मिलता है।

FollowGoogleNewsIcon

Smartphone Under 20000: अगर आप ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जिसकी बैटरी दिनभर चले और चार्जिंग की टेंशन न हो, तो ये 5 दमदार मोबाइल आपके लिए हैं। बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग वाले इन स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी के साथ दमदार कैमरा और शानदार डिस्प्ले का भी सपोर्ट मिलता है। चलिए देखते हैं 20 हजार से कम कीमत वाले टॉप-5 स्मार्टफोन जो बड़ी बैटरी के साथ आते हैं।

Smartphone Under 20000

iQOO Z10

IQOO Z10 में 7300mAh की बड़ी बैटरी और 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। iQOO Z10 स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट पर चलता है, जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50MP का मुख्य सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है। डिस्प्ले 6.77 इंच का फुल HD+ AMOLED पैनल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। फोन की कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन बैंक डिस्काउंट के साथ इसे 20 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है।

iQOO Z10x

इस फोन में 6,500mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP का मुख्य सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा मिलता है।

End Of Feed