UPI सर्विस ठप: Paytm, PhonePe और Google Pay बंद! ऑनलाइन पेमेंट और बिल भरने में आ रही परेशानी

UPI services down in India (Representative Image)
UPI Down: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में शनिवार, 12 अप्रैल को बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली, जिससे कारण पूरे भारत में कई उपयोगकर्ताओं के लिए डिजिटल भुगतान ठप हो गया। कई उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया और आउटेज-ट्रैकिंग प्लेटफार्म पर पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे लोकप्रिय पेमेंट ऐप के काम नहीं करने की रिपोर्ट की।
देशभर में ठप पड़ा UPI
शनिवार की सुबह पूरे भारत में UPI सर्विस में बड़ी तकनीकी समस्या के कारण व्यवधान उत्पन्न हुआ, जिससे उपयोगकर्ता डिजिटल लेन-देन नहीं कर पाए। सर्विस ठप के कारण UPI ऐप को भी समस्या का सामना करना पड़ा, जिससे लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने और बिल का भुगतान करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि इससे 26 मार्च की सेवाएं ठप हुई थीं। इस दौरान विभिन्न UPI ऐप के उपयोगकर्ता लगभग 2 से 3 घंटे तक सेवा का उपयोग करने में असमर्थ थे।
डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर तक इन UPI समस्याओं के बारे में लगभग 2000 से ज्यादा शिकायतें थीं। उनमें से, Google Pay उपयोगकर्ताओं ने 462 समस्याओं की सूचना दी, जबकि Paytm उपयोगकर्ताओं ने 57 समस्याओं की रिपोर्ट की।
NPCI ने की पुष्टि
NPCI ने भी UPI डाउन की पुष्टि की। NPCI ने स्वीकार किया कि UPI वर्तमान में रुक-रुक कर तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहा था, जिससे UPI लेन-देन में आंशिक गिरावट आई। इस समस्या को हल करने के लिए काम किया जा रहा है और और हम जल्द अपडेट देंगे।
इसके अलावा, उन्होंने हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया। UPI की देखरेख करने वाले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस समस्या को कुछ तकनीकी कठिनाइयों के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसने अस्थायी रूप से सिस्टम को प्रभावित किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

365 दिन की वैलिडिटी, 12 OTT ऐप्स, 300+ लाइव टीवी चैनल्स फ्री, करोड़ों यूजर्स की हुई मौज

50 मेगापिक्सल कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी से है लेस, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 17 सीरीज का जबरदस्त क्रेज, Apple भारत में कर सकता है इस लेटेस्ट आईफोन सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग: रिपोर्ट

YouTube ने क्रिएटर्स के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, अब होगा असली खेल

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, 50Mp का कैमरा भी मिलेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited