टेक एंड गैजेट्स

iPhone और Mac यूजर्स पर बड़ा खतरा, WhatsApp चलाते हैं तो तुरंत करें ये काम

WhatsApp Spyware Attack: नई रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp ने iOS और MacOS पर चलने वाले डिवाइस यूजर्स को इस अटैक को लेकर चेतावनी दी है। खास बात यह है कि इन स्पायवेयर हमलों के जरिए बिना किसी लिंक क्लिक किए या ऐप इंस्टॉल किए भी डिवाइस हैक किया जा सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

WhatsApp Spyware Attack: व्हाट्सएप पर एक बार फिर स्पायवेयर अटैक का खतरा मंडरा रहा है और इस बार निशाने पर iPhone और Mac यूजर्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 90 लोगों को टारगेट किया गया है, जिनमें पत्रकार और सिविल सोसाइटी के सदस्य शामिल हैं। यह अटैक इतना एडवांस्ड है कि बिना किसी चेतावनी के यूजर्स के डिवाइस और डेटा को हैक किया जा सकता है।

iPhone और Mac यूजर्स को सबसे बड़ा खतरा (फोटो क्रेडिट-iStock)

iPhone और Mac यूजर्स को सबसे बड़ा खतरा

नई रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp ने iOS और MacOS पर चलने वाले डिवाइस यूजर्स को इस अटैक को लेकर चेतावनी दी है। खास बात यह है कि इन स्पायवेयर हमलों के जरिए बिना किसी लिंक क्लिक किए या ऐप इंस्टॉल किए भी डिवाइस हैक किया जा सकता है। बस मैसेज रिसीव होते ही स्पायवेयर काम करना शुरू कर देता है।

‘Zero-Day’ हमलों पर Apple और WhatsApp की चिंता

Apple ने इसे “बेहद एडवांस्ड अटैक” बताया है, जो चुनिंदा लोगों को टारगेट करता है। हालांकि कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया कि इसके पीछे कौन है और इसका असली मकसद क्या है। दूसरी ओर, WhatsApp और Meta ने तुरंत कदम उठाते हुए प्रभावित लोगों को नोटिफिकेशन भेजा और उन्हें सावधान रहने की सलाह दी।

End Of Feed