जल्दी खत्म हो रही है फोन की बैटरी तो अपनाएं 6 धांसू तरीके, डबल हो जाएगा बैकअप!

आप कुछ आसान सेटिंग्स बदलाव करके आप बैटरी बैकअप को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं। (फोटो-Canva)
Phone battery drain fix: आजकल स्मार्टफोन की सबसे बड़ी समस्या तेजी से खत्म होती बैटरी है। अगर आप भी फोन के बैटरी बैकअप समस्या से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। कुछ आसान सेटिंग्स बदलाव करके आप बैटरी बैकअप को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं और चार्जिंग की टेंशन भी कम कर सकते हैं। चलिए जानते हैं तरीका।
ये भी पढ़ें: क्या आपको भी मिला e-PAN डाउनलोड करने का मैसेज? जान लें इसका सच
स्क्रीन ब्राइटनेस कम करें
फोन की स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी खाती है। हमेशा ब्राइटनेस को ऑटो पर न रखें, बल्कि जरूरत के हिसाब से मैन्युअली कम करें। इससे बैटरी लाइफ पर तुरंत असर दिखेगा।
बैकग्राउंड ऐप्स को करें कंट्रोल
कई ऐप्स बिना इस्तेमाल किए भी बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी खत्म करते हैं। सेटिंग में जाकर बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश बंद करें और जिन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हें फोर्स स्टॉप करें।
लोकेशन, वाईफाई और ब्लूटूथ बंद रखें
लोकेशन सर्विस, वाईफाई और ब्लूटूथ लगातार ऑन रहने से बैटरी ड्रेन होती है। इन्हें तभी ऑन करें जब जरूरत हो और बाकी समय ऑफ रखें। इससे भी फोन की बैटरी काफी बचती है।
डार्क मोड का इस्तेमाल करें
अगर आपका फोन AMOLED डिस्प्ले वाला है तो डार्क मोड का इस्तेमाल करने से बैटरी बचती है। रिसर्च बताती है कि डार्क मोड बैटरी खपत को 20 से 30% तक कम कर सकता है।
बैटरी सेवर मोड ऑन करें
अधिकतर स्मार्टफोन्स में बैटरी सेवर या पावर सेवर मोड दिया होता है। इसे ऑन करने से अनावश्यक फीचर्स बंद हो जाते हैं और बैटरी ज्यादा देर तक चलती है। इस तरीके से भी आप फोन की बैटरी बचा सकते हैं।
सॉफ्टवेयर अपडेट रखें
फोन का सॉफ्टवेयर और ऐप्स अपडेटेड होने चाहिए क्योंकि कंपनियां बैटरी ऑप्टिमाइजेशन के लिए नए अपडेट लाती हैं। पुराने वर्जन पर रहने से बैटरी ज्यादा खर्च हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

2025 में सभी को पता होना चाहिए WhatsApp के ये 5 कूल फीचर्स, मजा होगा डबल

फ्री में इस्तेमाल करें YouTube प्रीमियम का यह खास फीचर, जानें तरीका

WhatsApp: Video Call करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा ये धमाकेदार AI फीचर

ChatGPT पर भूलकर भी न करें ये बातें, घर पहुंच जाएगी पुलिस, जिंदगी भर के लिए पछताना पड़ सकता है

IMC 2025 सिर्फ 5G, AI पर ही नहीं, किसानों, छात्रों और छोटे उद्योगों पर भी होगा फोकस: ज्योतिरादित्य सिंधिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited