टेक एंड गैजेट्स

कौन हैं अबिदुर चौधरी जिनकी iPhone 17 लॉन्च होने के बाद जमकर हो रही है चर्चा, iPhone Air में सबसे बड़ा योगदान

Apple iPhone 17 की एंट्री हो चुकी है। इस नई सीरीज में कंपनी ने फैंस के लिए अब तक का सबसे पतला आईफोन भी लॉन्च किया है। नई आईफोन सीरीज आते ही अबिदुर चौधरी की भी जमकर चर्चा हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों अबिदुर इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

who is abidur chowdhury: टेक दिग्गज एप्पल ने मंगलवार को Aww Dropping इवेंट में आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया। इस सीरीज में कंपनी ने चार धमाकेदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जिसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। आईफोन की नई सीरीज में मिलने वाले फीचर्स की जमकर चर्चा हो रही है। आईफोन 17 सीरीज लॉन्च के साथ ही इस समय एक शख्स की भी जमकर चर्चा हो रही है जिसका नाम अबिदुर चौधरी है। आए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों अबिदुर चौधरी इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं।

आईफोन की नई सीरीज लॉन्च होते ही अबिदुर चौधरी भी सुर्खियों में छाएं।

आपको बात दें कि अबिदुर चौधरी भारतीय मूल के नागरिक हैं और इस समय एप्पल के इंडस्ट्रियल डिजाइन के तौर पर काम कर रहे हैं। बता दें कि iPhone Air अब तक का सबसे पतला आईफोन है। और इसे डिजाइन करने में अबिदुर चौधरी का अहम योगदान है। iPhone Air को अबिदुर चौधरी ने ही डिजाइन किया है।

कौन हैं अबिदुर चौधरी?

भारतीय मूल के अबिदुर चौधरी का जन्म लंदन में हुआ था। मौजूदा समय में वे फ्रांसिस्को में रहते हैं जहां पर वे डिजाइनर के तौर पर काम कर रहे हैं। अबिदुर चौधरी की एजूकेशन की बात करें तो उन्होंने लफबरो यूनिवर्सिटी से प्रोडक्ट डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ डिजाइन की डिग्री ली है। वेबसाइट पर अपने बारे में लिखते हुए उन्होंने ने लिखा कि मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझता हूं जो इतने कमाल के प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला है।

End Of Feed