16 डिवाइस एक साथ होंगी कनेक्ट, पॉवर बैंक का भी करेगा काम, Acer ने लॉन्च किया गजब का हॉटस्पॉट डिवाइस

एसर ने लॉन्च किया धमाकेदार हॉटस्पॉट डिवाइस। (फोटो क्रेडिट-@FoneArena)
अगर आप अपने घर में वॉईफाई कनेक्शन के लिए एक हॉटस्पॉट डिवाइस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दिग्गज लैपटॉप मेकर और स्मार्ट टीवी मेकर कंपनी एसर की तरफ से एक खास तरह का हॉटस्पॉट डिवाइस लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस का नाम Acer Connect M4 Mobile hotspot है। यह डिवाइस फीचर्स और डिजाइन दोनों ही मामलों में काफी यूनिक है। एसर का नया हॉटस्पॉट डिवाइस मार्केट में मौजूद लगभग सभी डिवाइस से काफी अलग है। आप इसके साथ एक साथ 16 डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।
Acer Connect M4 5G Mobile Wi-Fi Mobile hotspot में आपको एकदम अलग डिजाइन देखने को मिलता है। अगर आप इसे देखेंगे तो यह आपको पहली नजर में किसी स्मार्टफोन जैसा लगेगा। यह साइज में इतना ज्यादा कॉम्पैक्ट हैं कि आप इसे पॉकेट में भी रख कर इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
Acer Connect M4 की कीमत
अगर आप एक ऐसे हॉटस्पॉट डिवाइस तलाश रहे हैं जिसमें कई सारे डिवाइस को कनेक्ट किया जा सके तो एसर का यह नया हॉटस्पॉड डिवाइस आपकी टेंशन खत्म करने वाला है। कंपनी ने इसकी रेंज को बढ़ाने के लिए WiFi 6 का इस्तेमाल किया है। इसमें आप एक साथ करीब 16 डिवाइस को कनेक्ट करके इंटरनेट चला सकते हैं। एसर ने इसे 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और एसर इंडिया के ऑनलाइन और ऑफलाइ स्टोर से खरीद सकते हैं।
IP68 की रेटिंग से है लैस
Acer Connect M4 को कंपनी ने इस तरह से डिजाइन किया है कि ताकि इसे मुश्किल से मुश्किल हालात में इस्तेमाल किया जा सके। कंपनी इस हॉटस्पॉट डिवाइसको IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च किया है। इससे आप इसे बारिश में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस हॉटस्पॉट डिवाइस में कंपनी ने LPDDR4X रैम दी है। इसके अलावा इसमें 8GB की स्टोरेज ऑप्शन भी मिलती है।
सिम कार्ड का मिलेगा सपोर्ट
Acer Connect M4 सिर्फ एक हॉटस्पॉट डिवाइस ही नहीं है आप इसे पॉवर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस हॉटस्पॉड डिवाइस की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें कंपनी ने ई-सिम, नैनो सिम लगाने का भी ऑप्शन दिया है। इसके अलावा इस हॉटस्पॉट डिवाइस को आप पॉवर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे चार्ज करने के लिए इसमें टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट दिया है। इसमें कंपनी ने 2.4 इंच का टचस्क्रीन दिया है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें कंपनी ने मीडियाटेक का चिपसेट का सपोर्ट दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

365 दिन की वैलिडिटी, 12 OTT ऐप्स, 300+ लाइव टीवी चैनल्स फ्री, करोड़ों यूजर्स की हुई मौज

50 मेगापिक्सल कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी से है लेस, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 17 सीरीज का जबरदस्त क्रेज, Apple भारत में कर सकता है इस लेटेस्ट आईफोन सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग: रिपोर्ट

YouTube ने क्रिएटर्स के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, अब होगा असली खेल

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, 50Mp का कैमरा भी मिलेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited