यात्रा

IRCTC: मां-बाप के साथ करें चार धाम यात्रा, भगवान के दरबार का सजीव अनुभव, जानें खर्चा

IRCTC Tour package 2025: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने बेहद ही आकर्षक और किफायती टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है जिसके तहत आपको चारधाम यात्रा करने का मौका मिल रहा है। खर्चे- खाने पीने से लेकर क्या होगा स्टे ऑपशन यहां सबकुछ डिटेल में बताया गया है जिसे जानकर आप भी फटाफट से पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

IRCTC Tour Package: इस बार मौका मत चूकिए और परिवार के साथ चारधाम यात्रा करने का प्लान बना लें क्योंकि आईआरसीटीसी ने Char Dham Yatra नाम से बेहद ही शानदार और आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज को परिवार के साथ घूमने के लिए ही डिजाइन किया गया है। डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन द्वारा बद्रीनाथ (उत्तर), जगन्नाथ पुरी (पूर्व), रामेश्वरम (दक्षिण) और द्वारकाधीश (पश्चिम) की यात्रा आपको करवाई जाएगी।

Char Dham Yatra tour package (photo: canva)

17 दिन और 16 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 5 सितंबर 2025 को शाम 6 बजे तक दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर आपको आना होगा। ट्रेन 20:00 बजे योग नगरी ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करेगी। रात का खाना ट्रेन में और रात भर की ट्रेन यात्रा होगी।

3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्चा पैकेज में ही शामिल है। पेशेवर और मैत्रीपूर्ण अंग्रेजी बोलने वाले टूर एस्कॉर्ट्स की सेवाएं आपको मिलेगी। आईआरसीटीसी टूर मैनेजर आवश्यक सहायता के लिए पूरे टूर के दौरान आपका साथ देगा।

End Of Feed