यात्रा

मेरी कम उम्मीदें और Taj Mahal की अद्भुत खूबसूरती, यात्रा से पहले जान लें सबकुछ

Taj Mahal Agra: दुनिया के सात अजूबों में से ताजमहल ना सिर्फ भारतीय पर्यटकों को बल्कि विदेशी टूरिस्टों को भी खासा आकर्षित करता है। अगर आप भी ताजमहल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपकी यात्रा को सुखद और स्मरणीय बनाने के लिए यहां कुछ जरूरी टिप्स दिए गए हैं जो आपके लिए फायेदमंद साबित हो सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Taj Mahal Travel Tips: मैंने कई लेखों में पढ़ा था कि ताजमहल को 'ओवररेटेड' कहा गया है, इसलिए मैंने वहां जाने से पहले अपनी उम्मीदें कुछ कम रखी थीं। लेकिन सच कहूं तो ताजमहल के दीदार करते ही ये सारी बातें गलत साबित हो गईं। प्रेम का अनमोल प्रतीक ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक और भारत का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। आगरा में स्थित सफेद संगमरमर से बना ये खूबसूरत मकबरा हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। हां, बस यात्रा के दौरान एक ही छोटी-सी शिकायत रही कि जब मैं वहां गया तो वहां के फाउंटेन (फव्वारे) की मरम्मत चल रही थी, इसलिए उसका पानी निकाल दिया गया था। अगर आप भी ताजमहल जाने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां मैं आपके साथ कुछ जरूरी टिप्स और जानकारी शेयर कर रहा हूं जो वहां जाने से पहले जानना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Taj Mahal Travel Tips (photo: canva)

ताजमहल कब जाएं (Best Time to Visit Taj Mahal)

अक्टूबर से मार्च के बीच का महीना ताजमहल घूमने के लिए सबसे परफेक्ट होता है। इस दौरान मौसम ठंडा और सुहावना रहता है, जिससे आप आरामदायक तरीके से यहां घूम सकते हैं। मानसून (जुलाई-अगस्त) के महीने में भी आप यहां जाने का प्लान कर सकते हैं लेकिन, बारिश की वजह से यात्रा में बाधा आ सकती है। फिर भी अगर आप मानसून के टाइम यहां जाने का प्लान करते हैं तो जान लें कि इस दौरान आसपास की हरियाली ताजा होने के चलते ताजमहल का नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है।

सुबह जल्दी जाएं: ताजमहल सुबह 6:00 बजे से खुलता है। सूरज की नरम रोशनी में यहां का नजारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है। ऐसे में अगर आप इस खूबसूरत पल के साक्षी बनना चाहते हैं तो सबसे आसान ऑपशन ये है कि आप अपनी यात्रा से पहले आगरा में ही रात बिताएं।

End Of Feed