यात्रा

Travel Tips: ओवरटूरिज्म से कैसे बचें? जानें 3 जरूरी उपाय, समझदारी से करें यात्रा

Travel Tips: जब किसी स्थल पर अत्यधिक संख्या में पर्यटक आने लगते हैं तो इस स्थिति को ओवरटूरिज्म (Overtourism) कहते हैं। अक्सर ओवरटूरिज्म की वजह से आपके घूमने का मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसे में इस समस्या का सामना आपको ना करना पड़े उसके लिए कुछ उपाय हैं जिन्हे आपको जानना चाहिए।

FollowGoogleNewsIcon

Travel Tips To Avoid Crowds: आज दुनियाभर के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन ओवरटूरिज्म (Overtourism) की समस्या से जूझ रहे हैं। ऋषिकेश हो या फिर नैनीताल कहीं पर भी घूमने के लिए जाएं आपको यात्रा के दौरान अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल जाएगी। कई बार तो आलम ये रहता है कि अगर आप रोडट्रिप का प्लान करें तो ट्रैफिक में फंसकर ही आपका आधे से ज्यादा वक्त खराब हो जाता है। ऐसे में किसी भी जगह घूमने से पहले उस जगह के बारे में डिटेल में जान लेना बेहद जरूरी होता है। ओवरटूरिज्म से पूरी तरह से नहीं बचा जा सकता लेकिन कुछ उपाय हैं जो आपके बेहद काम आ सकते हैं।

Travel Tips To Avoid Crowds (photo credit Canva)

ऑफ-सीजन में यात्रा करें: ऑफ-सीजन (जब टूरिस्ट कम आते हैं) ट्रिप प्लान करें भीड़भाड़ से बचने का ये सबसे बेहतर तरीका होता है। ऑफ-सीजन यात्रा करने से ना केवल भीड़ से राहत मिलती है बल्कि आपका मजा भी दोगुना हो सकता है।

कम चर्चित स्थानों का चुनाव करें: कम भीड़-भाड़ वाले स्थलों को एक्सप्लोर करने का प्लान करें। पीक सीजन में प्रसिद्ध जगहों पर जाने की बजाय आप वहां मौजूद कम चर्चित जगहों को एक्सप्लोर करें। जैसे- मनाली की जगह तीर्थन वैली जाने का प्लान करें या फिर ऋषिकेश की जगह कौसानी जाएं।

End Of Feed