यूटिलिटी

ट्रेन से दूसरे शहर भेजनी है बाइक? जान लें पूरा प्रोसेस

ट्रेन से बाइक भेजना आसान है, लेकिन इसके लिए नियम और तय प्रक्रिया को जानना जरूरी है। रेलवे पार्सल सेवा के तहत बाइक को सुरक्षित तरीके से गंतव्य तक पहुंचाया जाता है। यहां हम इसका पूरा प्रोसेस बता रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Indian Railways bike parcel: अगर आप अपनी बाइक को दूसरे शहर भेजना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे इसके लिए सबसे सुरक्षित और किफायती विकल्प साबित हो सकता है। रेलवे पार्सल सेवा के जरिए बाइक को आसानी से एक शहर से दूसरे शहर भेजा जा सकता है। यानी कि आप भोपाल से दिल्ली आसानी से अपनी बाइक को भेज सकते हैं। बस जरूरी है कि आप डॉक्यूमेंट्स और पैकिंग की प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा करें। यहां हम पूरी प्रोसेस बता रहे हैं।

(image-indiamart)

1. बाइक भेजने के लिए जरूरी दस्तावेज

बाइक को रेलवे पार्सल या लगेज के तौर पर भेजने के लिए आपके पास आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट), इंश्योरेंस पेपर और वैध पहचान पत्र होना जरूरी है। बिना इन दस्तावेजों के बाइक की बुकिंग नहीं होती।

बाइक को ट्रेन से भेजने के दौरान उसका वजन, मॉडल और अन्य जरूरी विवरण दर्ज किए जाते हैं। इसके बाद आपको एक रसीद दी जाती है, जिसे गंतव्य स्टेशन पर बाइक प्राप्त करने के लिए दिखाना अनिवार्य होता है। इस रसीद को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से होती है।

End Of Feed