रेलवे टिकट बुकिंग में पेमेंट अटकने-फेल होने का झंझट खत्म, जानें स्मार्ट तरीका

रेलवे टिकट बुकिंग टिप्स (image-istock)
IRCTC Ticket Booking Tips: IRCTC पर रेलवे टिकट बुकिंग के दौरान पेमेंट फेल होना यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी साबित होता है। खासकर त्योहारों और व्यस्त सीजन में लाखों यूजर्स को दोबारा बुकिंग का झंझट झेलना पड़ता है। इसके अलावा तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान भी फास्ट पेमेंट करना बहुत जरूरी हो जाता है, ताकि आपको कंफर्म टिकट मिल सके। यदि आप भी ऐसी ही तिक्कतों का सामना करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम टिकट बुकिंग के लिए फास्ट पेमेंट के स्मार्ट तरीके बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अगस्त में UPI ने रचा इतिहास: 20 अरब लेनदेन पार, PhonePe और Google Pay सबसे आगे
IRCTC e-Wallet की सुविधा
IRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए e-Wallet, iPay AutoPay और BNPL जैसे विकल्प उपलब्ध कराए हैं। IRCTC का e-Wallet टिकट बुकिंग के लिए प्रीपेड बैलेंस की तरह काम करता है। इसमें पहले से पैसे डालकर रखने से टिकट पेमेंट के दौरान बैंक गेटवे की दिक्कत नहीं आती और बुकिंग सेकंडों में हो जाती है।
iPay AutoPay का फायदा
iPay AutoPay, IRCTC का अपना पेमेंट गेटवे है। यह नेटबैंकिंग, UPI और कार्ड पेमेंट को सीधे लिंक करके फास्ट पेमेंट करता है। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें ट्रांजैक्शन फेल होने की संभावना बहुत कम होती है।
BNPL (Book Now Pay Later) विकल्प
IRCTC ने अब ‘Book Now Pay Later’ सुविधा भी शुरू की है। इसमें यात्री टिकट बुक करते समय तुरंत पेमेंट करने की बजाय बाद में भुगतान कर सकते हैं। यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें टिकट बुकिंग के समय बैलेंस की कमी रहती है।
टिकट मिलने की बढ़ जाती है संभावना
इन विकल्पों से त्योहारों और व्यस्त समय में भी टिकट बुकिंग आसान हो जाएगी। पेमेंट फेल होने पर टिकट छूटने का जोखिम कम होगा और यात्रियों का समय तथा पैसा दोनों बचेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

YONO SBI पर घर बैठे खोलें PPF अकाउंट, जानें क्या है तरीका

भारत में सबसे पहले किसका बना था आधार कार्ड? क्या आप जानते हैं नाम

अब हर क्रेडिट कार्ड का बिल आएगा एक ही तारीख पर, जानें तरीका

GST 2.0: 22 सितंबर से बदल रहे हैं टैक्स नियमों से पहले CBIC ने किया अलर्ट, जानें कारण

किसानों को हर महीने मिलती है ₹3,000 पेंशन, जानें कैसे करें आवेदन और किसको मिलेगा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited