क्या इमरजेंसी में बिना टिकट कर सकते हैं ट्रेन में सफर? जान क्या है रेलवे का रूल?

इमरजेंसी में सफर करने का नियम
जिंदगी कभी भी अचानक चुनौती खड़ी कर सकती है। कई बार ऐसी इमरजेंसी आ जाती है कि तुरंत कहीं जाना पड़ जाता है और टिकट लेने का समय ही नहीं मिलता। ऑनलाइन टिकट भी अक्सर आखिरी समय पर उपलब्ध नहीं होते। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि क्या बिना टिकट ट्रेन में सफर किया जा सकता है? आइए जानते हैं रेलवे के नियम।
प्लेटफॉर्म टिकट से कर सकते हैं यात्रा
अगर अचानक घर में कोई आपात स्थिति हो और टिकट लेने का समय न बचे, तो आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, ट्रेन में बैठते ही आपको तुरंत टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) से मिलना होगा और अपनी स्थिति बतानी होगी। टीटीई आपसे पूरा किराया और जुर्माना लेकर टिकट बना देगा। इससे आपकी यात्रा वैध हो जाएगी और आगे कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि यह सुविधा केवल इमरजेंसी हालात में ही दी जाती है। जानबूझकर ऐसा करने पर आपको अतिरिक्त पेनल्टी भी भरनी पड़ सकती है।
जनरल टिकट का विकल्प
अगर रिजर्वेशन कराने का समय न हो तो जनरल टिकट भी एक आसान और कानूनी विकल्प है। रेलवे हर ट्रेन में जनरल कोच की सुविधा देता है, जहां बिना रिजर्वेशन यात्रा की जा सकती है। यह टिकट स्टेशन पर टिकट खिड़की से लिया जा सकता है या फिर मोबाइल ऐप से भी खरीदा जा सकता है। जनरल टिकट से सफर करने पर किसी जुर्माने का डर नहीं रहता, हालांकि इसमें भीड़ ज्यादा होती है और लंबी दूरी पर सफर थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन इमरजेंसी के समय यह सबसे सुरक्षित और बेहतर विकल्प साबित होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

ट्रेन टिकट में बदलना चाहते हैं पैसेंजर का नाम? इन आसान टिप्स से बिना झंझट होगा काम

Nano Banana Trends: सिर्फ 1 मिनट में बनाएं एक्शन फिगर 3D मॉडल, कॉपी-पेस्ट कर दें यह प्रॉम्प्ट

SIP बनाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): 1.50 लाख रुपये निवेश पर 15 साल में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?

रेलवे टिकट बुकिंग में पेमेंट अटकने-फेल होने का झंझट खत्म, जानें स्मार्ट तरीका

अगस्त में UPI ने रचा इतिहास: 20 अरब लेनदेन पार, PhonePe और Google Pay सबसे आगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited