नौकरी बदलते ही PF का पैसा निकालते हैं? हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए सही तरीका

अक्सर लोग नौकरी बदलने के तुरंत बाद अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकाल लेते हैं। (image-istock)
PF Withdrawal After Job Change: पीएफ अकाउंट को रिटायरमेंट प्लानिंग की सबसे सुरक्षित बचत माना जाता है। लेकिन अगर नौकरी बदलते ही पैसा निकाल लिया जाए तो टैक्स का बोझ भी बढ़ सकता है और भविष्य की फंडिंग भी घट सकती है। इसलिए पीएफ खाते को लेकर समझदारी से फैसला लेना बेहद जरूरी है। यहां हम सही तरीका बता रहे हैं कि आपको पैसा निकालना चाहिए या नहीं?
पीएफ अकाउंट क्यों है खास
हर नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ अकाउंट में जमा होता है, उतना ही योगदान कंपनी भी करती है। यह अकाउंट एक लॉन्ग-टर्म सेविंग टूल है, जो रिटायरमेंट तक बड़ी रकम बनाता है। जरूरत पड़ने पर आंशिक निकासी की सुविधा भी दी जाती है।
ये भी पढ़ें: फोन चार्ज करते वक्त भूलकर न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
नौकरी बदलते ही पैसे निकालना क्यों नुकसानदायकअगर आप नौकरी बदलते ही पीएफ निकाल लेते हैं, तो ब्याज पर मिलने वाला कंपाउंडिंग बेनिफिट खत्म हो जाता है। उदाहरण के लिए, 10 साल लगातार जमा होने से फंड कई गुना बढ़ सकता है, लेकिन बीच-बीच में निकालने से यह रकम काफी कम हो जाती है।
टैक्स का बोझ भी बढ़ता है
5 साल पूरे होने से पहले पीएफ अकाउंट से निकासी करने पर टैक्स देना पड़ता है। यानी जल्दी पैसे निकालने पर न केवल सेविंग्स कम होती है बल्कि टैक्स की वजह से रकम और घट जाती है। यह कदम भविष्य के लिहाज से घाटे का सौदा बन जाता है।
बेहतर विकल्प: ट्रांसफर करनानौकरी बदलने के बाद पैसा निकालने के बजाय बेहतर विकल्प है कि पीएफ अकाउंट को नई कंपनी के अकाउंट से ट्रांसफर कर दिया जाए। यह प्रोसेस अब बेहद आसान है और UAN पोर्टल के जरिए कुछ क्लिक में ऑनलाइन किया जा सकता है। इससे बैलेंस और ब्याज दोनों लगातार जुड़ते रहते हैं।
जरूरत पर आंशिक निकासी का विकल्पअगर किसी इमरजेंसी में पैसे की जरूरत है, तो आप आंशिक निकासी कर सकते हैं। लेकिन पूरा खाता खाली करना किसी भी दृष्टि से फायदेमंद नहीं है। लंबे वक्त तक पीएफ को जारी रखना आपके रिटायरमेंट फंड को मजबूत बनाने का सबसे सुरक्षित तरीका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

SBI की चेतावनी: ठग बदल सकते हैं आपका मोबाइल नंबर, अकाउंट कर सकते हैं खाली

भारत में बढ़ रहा है ‘म्यूल अकाउंट फ्रॉड’: हर बैंक ग्राहक हैं इसके निशाने पर, इस तरह बचें

1 सितंबर से बदल गए ये बड़े नियम: ITR फाइलिंग से लेकर सिल्वर हॉलमार्किंग तक आपकी जेब पर सीधा असर

डिजिटल इंडिया का नया रिकॉर्ड: अब एक क्लिक पर मिलेगी 2,000 सरकारी सेवाओं की सुविधा

UPI लेनदेन ने तोड़े रिकॉर्ड, अगस्त में पहली बार आंकड़ा 20 अरब के पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited