यूटिलिटी

कन्फ्यूजन खत्म! रेलवे टिकट पर PQWL, RLWL और TQWL का असली मतलब जानें

रेलवे टिकट बुक करते समय PQWL, RLWL और TQWL जैसे वेटिंग लिस्ट कोड अक्सर यात्रियों को कन्फ्यूज कर देते हैं। ये कोड यह बताते हैं कि आपकी सीट कन्फर्म होगी या नहीं और आपकी यात्रा की संभावना कितनी है। जानिए इन कोड्स का असली मतलब और कैसे ये तय करते हैं कि आपका सफर पक्का होगा।

FollowGoogleNewsIcon

What is PQWL RLWL TQWL: रेलवे में टिकट बुकिंग करते समय अक्सर लोग PQWL, RLWL और TQWL जैसे कोड देखकर कन्फ्यूज हो जाते हैं। ये कोड आपके टिकट की वेटिंग लिस्ट स्थिति और यात्रा की संभावना के बारे में बताते हैं। यहां जानिए इनके असली मतलब और कैसे ये तय करते हैं कि आपकी यात्रा पक्की होगी या नहीं।

रेलवे टिकट बुक करते समय PQWL, RLWL और TQWL जैसे वेटिंग लिस्ट कोड अक्सर यात्रियों को कन्फ्यूज कर देते हैं।

PQWL का क्या है मतलब

PQWL का मतलब है Pooled Quota Waiting List। यह उन यात्रियों के लिए होती है जो अलग-अलग स्टेशनों से एक ही ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट बुक करते हैं। इसका फायदा यह है कि सीटें पूरी तरह बुक होने पर भी ट्रेन के अन्य हिस्सों से खाली सीटों को साझा करके वेटिंग टिकट कंफर्म की संभावना बढ़ाई जाती है।

End Of Feed