टीवी स्टार्स ने किया बप्पा का शानदार आगमन, वीडियों में दिखा भक्तिभाव
हर साल की तरह इस बार भी सभी सितारे गणेश चतुर्थी को बड़े उत्साह से मनाते नजर आ रहें हैं। तो वहीं टेली टॉक आपको दिखाने वाला है कि कैसे सभी स्टार्स बप्पा के शानदार स्वागत में लगें हुआ है। जी हां अर्जुन बिजलानी से लेकर आरती सिंह तक सारे सेलिब्रिटी हर बार की तरह इस बार भी बप्पा का आगमन इतने जोरो-शोरो से कर रहा है। कोई बड़े गणेश ला रहें हैं, तो कोई छोटे। लेकिन सबके मन में उतनी ही आस्था और भक्तिभाव दिखाई दे रहा है। हर एक सितारा अपनी पूरी फैमिली के साथ ढ़ोल नगाड़े पीटकर बप्पा को अपने-अपने घरों में प्रवेश कराते नजर आ रहें हैं।
अगली खबर

02:35

03:04

02:59

03:42
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited