Dipika Kakar ने Celebrity MasterChef को कहा अलविदा, इस कारण छोड़ना पड़ा शो

Dipika Kakar Quits Celebrity Masterchef: टीवी एक्टर्स दीपिका कक्कड़ ने सोनी टीवी का शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को छोड़ दिया है। बीच चलते शो को छोड़ने की खबर सुन दीपिका के फैंस काफी दुखी है। दरअसल दीपिका को बहुत समय पहले हाथ में चोट लगी थी जिसका दर्द उठने लगा। ऐसे में दीपिका को डॉक्टर्स ने आराम करने की सलाह दी। हाल ही में शेयर किया गया वलॉग में दीपिका के हाथों में पट्टी बांधे हुए दिखी।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited