शॉर्ट ड्रेस बनी शहनाज गिल के लिए सिर दर्द, कैमरे के आगे किया बार-बार कपड़ों को ठीक

Shehnaaz Gill Oops Moment: शहनाज गिल सिंगर और रैपर हनी सिंह संग लग्जरी घड़ी के लॉन्च ईवेंट में पहुंची। इस दौरान शहनाज गिल ऊप्स मोमेंट का शिकार हो बैठीं। शहनाज के लिए उनकी शॉर्ट ड्रेस एक समय पर आकर मानों सिर दर्द बन गई। कैमरे के आगे बैठकर शहनाज अपनी ड्रेस ठीक करते हुए कहती हैं ' 'अरे भाई रुक जाओ, साइड हो जाओ।' हालांकि ये देख कुछ यूजर्स शहनाज गिल को ही ट्रोल करने लगे ये कहते हुए कि उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी ही क्यूँ जो संभाली नहीं जाती।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited