वायरल

ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया! शुभारंभ के लिए पानी में उतरा याट, 15 मिनट बाद ही पलटकर डूबा

याट के पानी में उतरते ही वह अगले कुछ मिनटों में ही पलटकर डूब गया। याट के इस दुखांत का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद कुछ लोग इस घटना पर कमेंट कर उसे बनाने वाले इंजीनियर का मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ लोग इस पर दुख जता रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक याट अपने शुभारंभ के मौके पर पानी में उतरते ही पलटकर डूब गई। वीडियो को देखने के बाद इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का बाजार खूब गर्म है। जहां कुछ लोग इस घटना पर हैरानी जताते नजर आए, तो वहीं कुछ लोग इस घटना का मजाक भी उड़ाते नजर आए।

पानी में उतरते ही डूब गया याट (X/@_fluxfeeds)

पानी में उतरते ही डूब गया याट

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शानदार याट को बड़े जोरों-शोरों से पानी में उतारा जा रहा है। याट के उतरते ही समारोह में मौजूद लोग तालियां बजाकर उसका जोरदार स्वागत करते नजर आ रहे हैं। लेकिन जैसे ही याट पानी की सतह को छूती है, वैसे ही कुछ मिनटों बाद ही वह असंतुलित होकर एक तरफ झुकने लगती है और देखते ही देखते याट पलटकर पानी में डूब जाती है। यह देख लोग हैरान रह जाते हैं।

End Of Feed