वायरल

बाइक पर लेटकर करतब दिखा रही थी स्टंटबाजों की टोली, कुछ दूर चलते ही हुआ कुछ ऐसा जिसे देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और लाइक्स की चाहत में लोग अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने से पहले एक बार भी नहीं सोचते। ऐसे ही लापरवाही को अंजाम देते एक स्टंटबाजों की टोली का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

FollowGoogleNewsIcon

सोशल मीडिया के इस दौर में रील्स और वायरल वीडियो बनाने की होड़ में लोग अपनी जान को खतरे में डालने से बाज नहीं आते। सोशल मीडिया पर वायरल होने का उनका यह रवैया उन्हें खतरनाक रास्तों पर धकेलते जा रहा है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ स्टंटबाजों की टोली सड़क पर जानलेवा स्टंट करती नजर आ रही है। स्टंटबाजों की यह टोली सड़क पर कुछ दूर आगे बढ़ी ही थी कि उनका एक साथी भयानक हादसे का शिकार हो जाता है। हादसे का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

बाइक पर लेटकर स्टंट कर रहे थे स्टंटबाज। (Instagram/@paavtyabois )

ये भी पढ़ें:

स्टंट कर रहे बाइक राइडर को भुगतना पड़ा बुरा अंजाम

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर स्टंट करने वालों की टोली के सदस्य अपनी-अपनी बाइक पर लेटकर, तेज रफ्तार में सड़क पर स्टंट दिखा रहे हैं। उनकी हरकतें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वे मौत को चुनौती दे रहे हों। लेकिन उनका यह रोमांच भरा सफर ज्यादा देर तक नहीं टिकता और कुछ ही दूरी तय करने के बाद उनमें से एक बाइक राइडर का बैलेंस बिगड़ता है, और वह सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा जाता है। ट्रक से टकराने के बाद वह बाइक राइडर जमीन पर गिर पड़ता है और अपने साथ-साथ वह दो-तीन अन्य बाइक राइडर्स को भी ले जाता है। घटना के बाद साथ चल रहे दूसरे स्टंटबाज तुरंत मदद के लिए दौड़ते हैं। यहीं ये वीडियो समाप्त हो जाता है।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @paavtyabois नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो में इस भयानक हादसे को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस हादसे पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "यह स्टंट नहीं, मौत को न्योता देना है।" दूसरे ने कमेंट किया, "सोशल मीडिया के लिए अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालना कहां की समझदारी है?" कई लोगों ने ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन से इस तरह की हरकतों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

End Of Feed