वायरल

गर्मी लगी तो बंदे ने ट्रेन में ही सेट कर दिया कूलर, फिर बजाता रहा चैन की बंसी

ट्रेन में यात्रा कर रहे एक शख्स को जब गर्मी लगी तो उसने अपने पास में रखे कूलर को अपनी सीट पर सेट कर दिया और कूलर की हवा खाने लगा। ऐसे में उस बंदे ने अपने जुगाड़ से ट्रेन में गर्मी को मात दे डाली, और उसका यह जुगाड़ सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।
Cooler In Train

ट्रेन में सफर कर रहे शख्स ने अपनी सीट पर ही लगा दिया कूलर। (Instagram/@patna_edits1)

भारत में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। छोटी-मोटी परेशानी से लेकर बड़े-बड़े मैटर तक यहां के लोग अपनी जुगाड़बाजी की कला से मिनटों में निपटा देते हैं। इस बात को और भी पुख्ता करते हुए एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब ट्रेन में एक शख्स को गर्मी लगी तो उसने अपने तन-बदन को ठंडक पहुंचाने के लिए ऐसा जुगाड़ कर लिया जिसे देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। उस शख्स के जुगाड़ को अगर आप भी देखेंगे तो आप उसकी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे।

बंदे ने अपनी सीट पर ही सेट कर दिया कूलर

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के जनरल कोच में एक शख्स अपर बर्थ पर लेटा हुआ है। ऐसे में जब शख्स को गर्मी लगी तो उसने इसका भी तोड़ निकाल लिया और अपने सिरहाने रखे कूलर को स्टार्ट कर दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कूलर अपने फुल फॉर्म में चल रहा है और शख्स चैन की नींद ले रहा है। ट्रेन में सवार एक अन्य यात्री ने इस वाकये का वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर खूब लिए मजे

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @patna_edits1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों के मजेदार कमेंट्स भी आए हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "भाई ने ट्रेन में ही कूलर सेट कर दिया, Guys." दूसरे ने लिखा, "AC बोगी में सीट नहीं तो खुद से कूलर बोगी बना ली।" तीसरे ने लिखा, "ट्रेन में अपने पैसे का सही इस्तेमाल करते हुए, भाई।" चौथे ने लिखा, "पक्का ये आदमी बिहारी है।"

ये भी पढ़ें:

VIDEO: 'पापा नहीं मानेंगे,' कहती रही लड़की, लेकिन नहीं माना प्रेमी, चलती ट्रेन में सबके सामने भर दी प्रेमिका की मांग

VIDEO: सीमेंट फैक्ट्री के पास शेरों का बसेरा, पूरे धमक के साथ इलाके में घूमते नजर आए जंगल के 'बादशाह'

कुछ लोगों को हजम नहीं हुई ये बात

इसी तरह कई अन्य लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया और ट्रेन में सेट हुए कूलर पर सवाल खड़े किए। जैसे एक यूजर ने लिखा, "DC में AC पंखा कैसे चल रहा है।" दूसरे ने लिखा, "110 वोल्टेज पर ये कूलर कैसे चल रहा है?" तीसरे ने लिखा, "RPF वाले कहां गए भाई, इन्हें नहीं देखते क्या?"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited