वायरल

लगता है यमराज का गांव यहीं है! 11 हजार वोल्ट वाले तार पर लटककर नीचे पानी में कूदते दिखे लड़के

11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन कोई खेल नहीं है। बिजली का एक छोटा सा झटका भी इंसान को मौत की नींद सुला सकता है। ऐसे में इन लड़कों का उस हाईटेंशन लाइन से खिलवाड़ करना और मस्ती करना लोगों को चिंता में डाल रहा है। लड़कों का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हो गए।
Boys Fun On High Tension Line

हाईटेंशन लाइन से लटककर नीचे पानी में कूदते दिखे लड़के। (Instagram/@rockstar_sinhaji )

गांव की जिंदगी कितनी बेफिक्री की होती है, उसका जीता जागता एक उदाहरण आज हम आपको दिखाने वाले हैं। गांव के लोगों के इस बेफिक्री का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि गांव के कुछ लड़के मौत को चिढ़ाते हुए हाई वोल्टेज लाइन पर चढ़कर नीचे पानी में गोता लगा रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए और इस गांव को "यमराज का गांव" बता रहे हैं।

खतरों से खेलते हुए मस्ती करते दिखे लड़के

वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव के कुछ लड़के 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन पर लटकते हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, ये लड़के न केवल तार पर लटक रहे हैं, बल्कि वहां से नीचे पानी में गोता भी लगा रहे हैं। यह नजारा इतना खतरनाक है कि देखने वालों की सांसें भी थम गईं। लोग इस बात पर भी काफी हैरान हैं कि इतने हाई वोल्टेज के तार से लटककर इस तरह का स्टंट करना खतरे को बुलावा देने जैसा है।

ये भी पढ़ें:

बाइक पर लेटकर करतब दिखा रही थी स्टंटबाजों की टोली, कुछ दूर चलते ही हुआ कुछ ऐसा जिसे देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

गर्मी लगी तो बंदे ने ट्रेन में ही सेट कर दिया कूलर, फिर बजाता रहा चैन की बंसी

तारों में करंट होने का खतरा

वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों की नजरें इस वीडियो की बारिकियों पर गईं, जहां लोगों ने देखा कि जिस हाईटेंशन लाइन से लटककर बच्चे कूद रहे हैं, वह किसी ट्रांसफॉर्मर से नहीं जुड़ी और ना ही उसमें किसी तरह से करंट दौड़ रहा है, जिससे लड़कों को करंट लगने का कोई खतरा हो। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर यह भी कहा कि इन तारों में करंट नहीं है।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @rockstar_sinhaji नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी आए हैं। जहां कुछ लोगों ने इसे "मौत का खेल" करार दिया, तो कुछ ने मजाक में कहा, "लगता है यमराज का गांव यहीं है!" वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे मूर्खता बताया। ऐसे ही इस वीडियो को लेकर अन्य लोगों की भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जहां वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "यह क्या पागलपन है? जिंदगी इतनी सस्ती है क्या?" वहीं, दूसरे ने लिखा, "ऐसे स्टंट्स न करें, यह जानलेवा हो सकता है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited