वायरल

VIDEO: बदो-बदी वाले चाहत फतेह अली खान की हो गई फजीहत, गए थे चीफ गेस्ट बनकर, सिर पर अंडे फोड़कर भाग गए लड़के

पाकिस्तान के सेल्फ-प्रोक्लेम्ड सिंगर और सोशल मीडिया स्टार चाहत फतेह अली खान का एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके साथ एक बड़ी ही शर्मनाक घटना घटी। इस वीडियो में देखा गया कि दो लड़के उनके सिर पर अंडा फोड़कर भाग रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

सोशल मीडिया स्टार चाहत फतेह अली खान के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। बदो-बदी से फेम पाने के बाद उनके सितारे बुलदियों पर पहुंच गए थे। लोग उन्हें अपने यहां आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए तो पहले बिुलाते ही थे लेकिन बदो-बदी के बाद से वे लोगों के यहां बतौर चीफ गेस्ट बनकर भी जाने लगे। हाल में वह एक जगह मुख्य अतिथि बनकर गए थे लेकिन उन्हें यहां फजीहत होना पड़ा। इस जगह पर उनके साथ एक अजीबोगरीब घटना घटी। दरअसल, कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान दो लड़के उनके सिर पर अंडे फोड़कर भाग गए, जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया और अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

चाहत फतेह अली खान के सिर पर लड़कों ने फोड़ा अंडा (X/@huzaifa085)

सिर पर अंडे फोड़कर भाग गए लड़के

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चाहत फतेह अली खान खड़े होकर कैमरे के सामने किसी के साथ दुआ-सलाम कर रहे थे। तभी दो लड़के भागते हुए आए और उनके सिर पर अंडे फोड़कर भाग गए। चाहत फतेह अली खान जब तक कुछ समझ पाते तब तक वे लड़के वहां से नौ दो ग्यारह हो चुके थे। चाहत बेबस होकर उन्हें देखते रह गए। उन्होंने इस घटना पर नाराजगी भी जताई। आपको बता दें कि चाहत फतेह अली खान को यूनाइटेड किंगडम में एक पराठा शॉप के उद्घाटन के लिए बुलाया गया था, जहां वे पहुंचे हुए थे और इसी दौरान उनके साथ ये शर्मनाक घटना घटी।

End Of Feed