वायरल

जमाने में नहीं देखा होगा ऐसा चोर, चुराई ऐसी चीज देखकर पेट पकड़कर हंसेंगे, देखें VIDEO

Chor Ka Video: रात के अंधेरे में एक घर में चोरी करने पहुंचे चोर का ये वीडियो अब अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। देखकर लगता है कि चोर मौके का फायदा उठाकर कोई कीमती चीज पर हाथ साफ करने पहुंचा है। मगर थोड़ी देर बाद चोर जो कुछ चुराकर निकलता है, देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

Chor Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो एक चोर से जुड़ा है जो अपनी जान जोखिम में डालकर एक घर में चोरी करने पहुंचा है। देखकर लगता है कि चोर मौके का फायदा उठाकर कोई कीमती चीज पर हाथ साफ करने पहुंचा है। मगर थोड़ी देर बाद चोर जो कुछ चुराकर निकलता है, देखकर लगेगा कि जमाने में ऐसा चोर नहीं देखा। रात के अंधेरे में एक घर में चोरी करने पहुंचे चोर का ये वीडियो अब अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है।

चोरी करने घर में पहुंचे चोर का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। (Insta/whyhyderabad)

गोली की रफ्तार से घर में घुसा चोर

इंस्टाग्राम पर whyhyderabad के हैंडल से शेयर हुए वीडियो में देखेंगे अंधेरी रात है। गेट पर ही सीसीटीवी कैमरा लगा है जिसमें सबकुछ रिकॉर्ड हो रहा है। फ्रेम में देखेंगे एकाएक दरवाजे पर चोर की एंट्री होती है। चोर बड़ी तेजी से गेट के ऊपर चढ़ता है और कांटेदार तार के ऊपर से घर में छलांग लगा दी। इस दौरान चोर खुद की जान की परवाह नहीं करता । बैकग्राउंड से पालतू कुत्ते के भौंकने की आवाज आती है। मगर चोर को इससे फर्क नहीं पड़ता है। चोर की गोली की रफ्तार से अपने काम को अंजाम देने घर में पहुंच गया।

इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो

साइकिल चुराकर लाया चोर

मगर देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा कि चोर साइकिल के साथ वापस आता है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा। आखिर में देखेंगे कि चोर कंधे पर साइकिल उठाकर भाग निकला। मालूम हो कि साइकिल चोरी करते हुए चोर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। नेटिजन्स इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

End Of Feed