वायरल

शर्मिंदगी से झुक गया पूरे चोर समाज का सिर, चोरी करने आए शख्स को अकेली लड़की ने पटक कर चटाई धूल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला ने चोरी करने आए चोर की हालत ऐसी कर दी कि वह अब कभी किसी महिला पर हाथ साफ करने से पहले 100 बार सोचेगा।

FollowGoogleNewsIcon

चोर अक्सर महिलाओं को अकेला देख उन्हें अपना सबसे आसान शिकार समझ लेते हैं। कुछ इसी सोच के साथ एक चोर ने अकेली महिला देख एक रेस्टोरेंट में धावा बोल दिया, लेकिन उसकी ये गलती उसके लिए बहुत बड़ी भूल साबित हुई। आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये वाकया है क्या, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

महिला ने निकाल दी चोर की सारी हेकड़ी। (X/@PicturesFoIder)

महिला समझ हल्के में ले रहा था चोर

वायरल हो रहे वीडियो में घटित यह घटना कोस्टा रिका के एक रेस्टोरेंट में घटी, जहां इस घटना ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी शिकारी भी खुद शिकार बन जाता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट में खड़ी एक महिला बड़े आराम से अपने खाने का बिल चुका रही थी। तभी पीछे से एक चोर चुपके से उसके पास आया और उसका बैग छीनने की कोशिश करने लगा। शायद चोर को यह लगा होगा कि महिला है तो ये उसका सबसे आसान टारगेट होगी, लेकिन चोर यहीं गलती कर गया। चोर को यह बिल्कुल नहीं पता था कि वह जिसे 'नाज़ुक' फूल समझ रहा है, वह असल में एक डायनामाइट है।

End Of Feed