वायरल

गुरुग्राम में जापानी टूरिस्ट से ली रिश्वत, वीडियो देख भड़के लोग तो हुआ तगड़ा एक्शन

Viral Video Today: दरअसल वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी एक जापानी पर्यटक से बिना रसीद के 1000 रुपये की रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'कैटो' नाम के एक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया, जिसने जल्दी ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

FollowGoogleNewsIcon

Viral Video Today: हरियाणा के गुरुग्राम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। ये कार्रवाई इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल होने का बाद हुई। दरअसल वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी एक जापानी पर्यटक से बिना रसीद के 1000 रुपये की रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'कैटो' नाम के एक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया, जिसने जल्दी ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

गुरुग्राम का वीडियो वायरल होने के बाद तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है। (X/@sunny_panday)

हेलमेट ना होने पर कटा चालान

वीडियो में एक महिला स्कूटर चला रही है, जबकि उसका पीछे बैठा व्यक्ति हेलमेट नहीं पहने हुए है। पुलिस अधिकारी उन्हें रोकते हैं और 1000 रुपये का 'जुर्माना' लगाने की बात कहते हैं। जब पर्यटक डिजिटल भुगतान या रसीद की मांग करते हैं, तो अधिकारी नकद में भुगतान की मांग करते हैं और रसीद देने से इनकार कर देते हैं।

भड़क गए नेटिजन्स

इस घटना ने सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी पैदा की, जहां यूजर्स ने पुलिस सुधारों की मांग की और ऐसे अधिकारियों के लिए तत्काल बर्खास्तगी की अपील की। एक यूजर ने लिखा, 'गुरुग्राम पुलिस एक जापानी पर्यटक से 1000 रुपये की रिश्वत लेकर भारत की छवि खराब कर रही है।' गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों, जेडओ ईएसआई करण सिंह (नंबर 704/जीजीएम), सीटी शुभम (नंबर 4061/जीजीएम), और एचजीएच भूपेन्द्र (नंबर 347/आरटीके) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

End Of Feed