वायरल

Video Viral: अगर ये जुगाड़ से चलने वाली ट्रेन नहीं देखा तो कुछ भी नहीं देखा, हर देखने वालों की फटी की फटी रह गईं आंखें

वीडियो में आप साफ तौर पर देख रहे होंगे कि तीन बच्चे एक लड़की से बने हुए पटरे पर बैठते हैं। वह पटरा रेल की पटरी की तरह बना बांस के दो हिस्सों पर रखा होता है। पूरी वीडियो देखने बाद भी लोगों का मन नहीं भरा तो वह बार-बार इसे देख रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन हम रील्स में तरह-तरह के वायरल वीडियो देखते हैं। जिसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें गुदगुदाते हैं तो कुछ वीडियो हमें कोई ना कोई सीख दे जाती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो जमकर देखा जा रहा है। पूरी वीडियो देखने के बाद भी लोगों का मन नहीं भरा तो वह बार-बार इसे देख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस Viral ट्रेन को दखा क्या? (Instagram/@sherooahmad420)

जुगाड़ ट्रेन

वीडियो में आप साफ तौर पर देख रहे होंगे कि तीन बच्चे एक लड़की से बने हुए पटरे पर (लकड़ी की बनी हुई एक प्रकार की बैठने वाली कोई चीज) बैठते हैं। वह पटरा रेल की पटरी की तरह बना बांस के दो हिस्सों पर रखा होता है। फिर अंतिम पंक्ति में बैठा हुआ एक बच्चा पैर की मदद लेकर उस पटरे को गति देता है। जिसके बाद वह पटरा ठीक वैसे ही रफ्तार पकड़ लेता है। जैसे किसी पटरी पर ट्रेन दौड़ती है। इस पूरे नजारे को पीछे से कोई वीडियो में कैद कर रहा होता है।

End Of Feed