वायरल

Iron Man से भी तेज दिमाग का निकला यह बच्चा, हवन के धुएं से बचने के लिए लगाया ऐसा जुगाड़ कि देखने वालों ने बांध दी Gen Alpha के तारीफों की पुल

आज की पीढ़ी कितनी स्मार्ट और क्रिएटिव है, वह आप इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

पूजा-पाठ में हवन एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। हवन से ना सिर्फ घर की ही शुद्धि होती है बल्कि मन भी शुद्ध हो जाता है। लेकिन हवन के वक्त उससे उठने वाला धुआं आंखों में जलन और आंसू तक ला देता है। ऐसे में लोग हवन के दौरान अपनी आंखों को बचाने की कोशिश में खूब जूझते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि हवन के धुएं से बचने के लिए एक बच्चे ने ऐसा जबरदस्त जुगाड़ निकाला कि देखने वाले लोग उसकी बुद्धि की तारीफ करने लगे।

हवन करता बच्चा (Instagram/@sunidhi_kohli_)

हवन के धुएं से बचने के लिए बच्चे ने निकाला जबरदस्त जुगाड़

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपने परिवार के साथ पूजा-पाठ कर रहा है। पीला कुर्ता और सफेद पायजामा पहने बैठा यह बच्चा न सिर्फ पूजा में शामिल था, बल्कि इसने अपने स्मार्ट सॉल्यूशन से सबको हैरत में डालकर रख दिया। दरअसल, पूजा के दौरान घर में हवन किया जाता है। ऐसे में हवन में शामिल वह बच्चा भी हवन कुंड में आहुति देते हुए नजर आता है। लेकिन हवन के दौरान सभी लोगों का ध्यान बच्चे पर तब अटक जातीा है जब वे देखते हैं कि हवन के धुएं से बचने के लिए बच्चे ने बड़ा ही जबरदस्त जुगाड़ निकाला हुआ है।

End Of Feed