वायरल

बाज की निगाह वाले भी चुपचाप भाग निकले, आज कोई सिकंदर ही 5131 खोज पाएगा

Brain Test: वायरल तस्वीर में आपको हर तरफ गणित का 5151 लिखा हुआ नजर आएगा। तस्वीर में हर तरफ सिर्फ यही नंबर लिखा हुआ नजर आता है। मगर जानते हैं इन नंबरों की भीड़ में एक जगह 5131 भी कहीं छिपकर बैठा है।

FollowGoogleNewsIcon

Brain Test: दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया की दुनिया में मौजूद हैं। ऐसी तस्वीरों को आसान भाषा में ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजर का धोखा भी कहा जाता है। कई बार हमारी नजरों के सामने ऐसी तस्वीरें आती हैं जो दिमाग घुमा देती हैं, मगर उन्हें हल करना बेहद मुश्किल होता है। आज हम एक ऐसी ही खास तस्वीर के साथ हाजिर हैं।

ब्रेन टेस्ट वाली इस तस्वीर को हल करना आसान नहीं होने वाला है। (Social Media)

5151 में छिपा है 5131

मगर इस तस्वीर को हल करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। वायरल तस्वीर में आपको हर तरफ गणित का 5151 लिखा हुआ नजर आएगा। तस्वीर में हर तरफ सिर्फ यही नंबर लिखा हुआ नजर आता है। मगर जानते हैं इन नंबरों की भीड़ में एक जगह 5131 भी कहीं छिपकर बैठा है। मगर वो खास नंबर ऐसी जगह है जिसे खोजने में बाज की निगाह वाले भी चुपचाप भाग निकले।

पांच सेकंड का चैलेंज

आज आपको वही खास नंबर खोजने का चैलेंज मिलेगा। अगर आपने वो खास नंबर खोज लिया तो मुकद्दर का सिकंदर मान लिया जाएगा। हालांकि चैलेंज पूरा करने में जुट जाएं। पहले एक शर्त भी जान लीजिए। आपको वो खास नंबर खोजने के लिए सिर्फ पांच सेकंड मिलेंगे। अगर जवाब लिया तो आप विजेता हैं। नहीं खोज पाए हैं तो कोई बात नहीं है।

End Of Feed