वायरल

'मम्मी को मारना नहीं पापा', नहीं माना पिता फिर क्यूट सी मासूम ने जड़े थप्पड़; इस वायरल वीडियो पर लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों के कई वीडियो वायरल होते हैं। जिनमें से कुध वीडियो इंटरनेट यूजर्स के बीच में फेमस हो जाते हैं और लोग उस पर तरह-तरह के कमेंट्स करते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Viral Video: सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। अक्सर बच्चे अपने क्यूट से व्यवहार के कारण इंटरनेट यूजर्स के बीच में फेमस हो जाते हैं। ऐसे ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक छोटी सी बच्ची अपने पापा को डांटती हुई नजर आती है। उसका ये डांटने का अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

पिता और मासूम बच्ची का वीडियो वायरल (Instagram/@inayat_nayu)

बच्ची द्वारा बाप को डांटने का कारण दिलचस्प

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक छोटी सी मासूम सी दिखने वाली परी अपने पिता को डांटती हुई दिखाई देती है। बच्ची द्वारा बाप को डांटने का कारण भी दिलचस्प है। दरअसल इस क्यूट सी बच्ची को पास में बैठी मां शिकायत करती है कि उसके पापा उसकी मम्मी को मार रहे हैं। यह बात सुनकर बच्ची अपने पापा को उंगली दिखाते हुए कहती है कि पापा, मम्मी को मारना नहीं। जिसके बाद शख्स बच्ची को छेड़ने के लिए उसकी मां को यानि अपनी पत्नी को यूंहीं मारने की एक्टिंग करते हैं।

End Of Feed