वायरल

दुकानदार ने बना डाला Parle-G वाला ऑमलेट, Video देखकर गुस्से में आए लोग, आपका भी मूड हो जाएगा खराब

Parle-G Omelette Video: आप देख पाएंगे कि यह फूड वेंडर पारले जी का ऑमलेट बना रहा है। आपको यह बात सुनने में जितनी अजीब लगी होगी, देखने में यह एक्सपेरिमेंट उतना ही ज्यादा अजीब लग रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Parle-G Omelette Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आता है, जिसे देखकर लोगों का दिमाग खराब हो जाता है। इन दिनों एक ऐसे ही वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स का माथा खराब कर दिया है। इस वीडियो ने पारले जी के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया गया है, जिसे देखकर आपको शायद ही अच्छा लगेगा। आप देख पाएंगे कि एक दुकान वाले ने पारले जी का ऑमलेट बना दिया है।

पारले जी का ऑमलेट (इंस्टाग्राम)

वीडियो देखकर माथा हो जाएगा खराब

वीडियो में आपको एक स्ट्रीट फूड वेंडर दिखाई दे रहा होगा। आप देख पाएंगे कि यह फूड वेंडर पारले जी का ऑमलेट बना रहा है। आपको यह बात सुनने में जितनी अजीब लगी होगी, देखने में यह एक्सपेरिमेंट उतना ही ज्यादा अजीब लग रहा है। आप देखेंगे कि सबसे पहले फूड वेंडर एक पैन में बटर डालकर अच्छे से पिघलाता है। इसके बाद दो-तीन अंडे फोड़कर लिक्विड को उस पैन में डालता है। इसके बाद वह मसालों का तड़का लगाकर प्याज, हरी मिर्च, नमक, धनिया और चाट मसाला आदि डालता है। देखें वीडियो-

आप देख पाएंगे कि जब ऑमलेट पकने लगता है तो वह इसके ऊपर ब्रेड की जगह पारले जी बिस्कुट रखने लगता है। ऐसा देखकर लोग हैरान रह गए हैं। आप देख पाएंगे कि फूड वेंडर बिस्किट को बेस की तरह इस्तेमाल करता है। इसके बाद उसे मोड़कर प्लेट में सजा देता है। इस हैरानन करने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर mr_shahzad_ajmer नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

End Of Feed