वायरल

खतरे में लग रहा थार का भविष्य! खिलौने वाली कार पर बैठकर कपल ने की सैर, Video पर लोगों ने जमकर लिए मजे

मिनी कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कपल इस कार में बैठकर सैर पर निकला है। यह मिनी कार दिखने में थार गाड़ी की तरह लग रही है।

FollowGoogleNewsIcon

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं। जहां कभी हमें हैरान कर देने वाले नजारे दिखते हैं तो कभी हंसाने वाले वीडियो सामने आते हैं। हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरत में डालकर रख दिया।

मिनी कार पर सवार कपल (X/@RealTofanOjha)

खिलौने वाली कार में सवार हुआ कपल

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल थार जैसी खिलौने वाली कार पर बैठकर सैर करते दिख रहा है। ये खिलौने जैसी दिखने वाली कार भले ही साइज में छोटी दिख रही है, लेकिन इसकी मजबूती असली वाले थार की तरह ही है, जिसमें ये कपल आराम से बैठकर घूमते दिख रहा है। इस छोटी सी कार की मजबूती का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस कपल का वजन कम से कम 1 से डेढ़ क्विंटल के बीच होगा, लेकिन ये कार है कि टस से मस तक नहीं हुई। इतना ही नहीं, ये कार पूरी रफ्तार में दौड़ती हुई भी नजर आई।

वीडियो देखकर हैरान हुए लोग

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @RealTofanOjha नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक तमाम लोगों ने देखा और इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "इन्हें थार कंपनी वाले ढूंढ रहे हैं।" दूसरे ने लिखा, "थार का करियर खतरे में लग रहा है।"

End Of Feed