वायरल

इस इंजीनियरिंग को हमारी तरफ से 21 तोपों की सलामी, बंदे ने कार के अंदर मैट्रेस की जगह लगवा लिए टाइल्स, Video देख भौंचक रह गए लोग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपनी जुगाड़ की जादूगरी को दिखाते हुए कार के अंदर मैट्रेस की जगह टाइल्स लगवा लिए। इस वीडियो में शख्स का इतना तगड़ा जुगाड़ देख लोग भौंचक रह गए।

FollowGoogleNewsIcon

आपने यह बात जरूर सुनी होगी कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बंदे की इंजीनियरिंग ने जरूरत को भी मात दे डाली। वीडियो में देखा जा सकता है कि भाईसाहब ने अपनी कार के अंदर ऐसा मेकओवर किया कि देखने वालों की आंखें ही चौंधिया गईं और दिमाग चकरा गया। दरअसल, इस बंदे ने अपनी इंजीनियरिंग का शानदार नमूना पेश करते हुए कार के अंदर मैट्रेस की जगह फर्श पर बिछने वाले टाइल्स ही लगवा दिए। जी हां, आपने सही सुना, वही टाइल्स जो आपके बाथरूम या किचन में चमकते रहते हैं।

कार के अंदर मैट्रेस की जगह लगा टाइल्स। (Instagram/@jeejaji)

जुगाड़ की जादूगरी देख हैरान रह गए लोग

शख्स के इस इंजीनियरिंग के कमाल को देख लोग उसे 21 तोपों की सलामी देने की बात कर रहे हैं। खैर, बात भी सही है, इतनी तगड़ी इंजीनियरिंग को देखने के बाद बंदे की सोच को तो 21 तोपों की सलामी देनी ही पड़ेगी। सोचिए, अगर कोई उस शख्स की कार में बैठने जाता है और अंदर का नजारा वह देख ले तो उसे भी यही लगेगा कि वह किसी 5-स्टार होटल के फ्लोर पर आ गया हो। कार के अंदर मैट्रेस की जगह चमचमाती टाइल्स को देख लोग भौंचक रह गए।

End Of Feed