वायरल

JCB ड्राइवर ने डोगेश भाई की करा दी मौज, लोडर बकेट पर बैठाकर कराई ऐसी सैर कि मजे से झूमने लगा कुत्ता

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। ऐसा ही एक अनोखा और मजेदार वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख डॉग लवर्स का दिन बन जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

कई लोगों को कुत्ते बहुत पसंद आते हैं। ऐसे में वे कुत्तों पर अपना प्यार लुटाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। हाल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों के चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान बिखेर दी। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक JCB ड्राइवर ने एक आवारा कुत्ते को लोडर बकेट में बैठाकर ऐसी सैर कराई कि वह मजे से झूमता नजर आया।

डॉगी को JCB बकेट पर बैठाकर ड्राइवर ने कराई सैर (X/@Khushalc0)

बकेट में बैठकर कुत्ते ने की मौज

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक JCB ड्राइवर की प्यारी हरकत को देखा जा सकता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि JCB ड्राइवर एक आवारा कुत्ते को JCB की लोडर बकेट में बड़े ही आराम से बैठाकर उसे गोल-गोल घुमाता नजर आ रहा है। वीडियो को देख ऐसा लग रहा जैसे वह उस कुत्ते को JCB की मजेदार सैर करा रहा है। कुत्ता भी इस सवारी का बहुत आनंद लेते दिख रहा है। कुत्ते को यह राइड इतनी मजेदार लगती है कि वह बकेट में बैठे-बैठे मस्ती में झूमता दिख रहा है।

End Of Feed