वायरल

लोगों के अंदर से सैयारा का वायरस अभी गया नहीं, महिला ने भजन की तरह गाया फिल्म Saiyaara का टाइटल ट्रैक

सैयारा मूवी को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लीड रोल किया है। यह मूवी सिनेमाघरों में 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी। इस मूवी ने अपनी रोमांटिक स्टोरी, शानदार डायलॉग्स और सुरीले गानों के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया।

FollowGoogleNewsIcon

सैयारा मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म का जादू लोगों के सिर ऐसे चढ़कर बोल रहा था कि इसका गाना हर एक इंसान की जुबान पर रटा हुआ था। सैयारा के टाइटल ट्रैक ने भी लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। लेकिन अब सोशल मीडिया पर इस गाने का एक अनोखा वर्जन वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला ने सैयारा के टाइटल ट्रैक को भक्ति के रंग में रंगकर लोगों के सामने प्रस्तुत किया।

सैयारा के गाने को भजन की तरह गाते दिखी महिला (Instagram/@_fanny_xyz)

महिला ने भजन की तरह गाया सैयारा गाना

वीडियो में महिला को एक गायकी मंडली के साथ गाते हुए देखा जा सकता है। इस मंडली में महिला एक गायक की भूमिका निभा रही है। बाकी लोग वाद्ययंत्रों को बजाने का काम कर रहे हैं और महिला के पीछे-पीछे सुर लगा रहे हैं। महिला इस वीडियो में सैयारा मूवी के टाइटल ट्रैक "तू पास है, मेरे पास है, जैसे, मेरा कोई... सैयारा तू तो बदला नहीं है, मौसम जरा सा रूठा हुआ है..." गा रही है। महिला यह गाना बिल्कुल भजन की तरह गा रही है। महिला के हाथ में एक हारमोनियम भी है जो उसके सुरों को और भी सुरीला बना रहा है।

End Of Feed