वायरल

Accident Video: कार की सनरूफ से सिर बाहर निकालना पड़ा महंगा, लोहे की रॉड से लड़ा सिर और फिर हुआ ऐसा

Viral Video: वायरल वीडियो देखकर आप शायद ही फिर कभी कार की सनरूफ के बाहर अपना सिर निकालेंगे। वीडियो में आप एक बच्चे को कार की सनरूफ से सिर बाहर निकाले देख सकते हैं। हालांकि, इस नादानी के कुछ ही देर बाद बच्चा हादसे का शिकार हो जाता है।

FollowGoogleNewsIcon

Viral Video: आपने अक्सर कार की सनरूफ से लोगों को सिर बाहर निकाले देखा होगा। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से यह काफी खतरनाक है। इसके बाद भी आपको सड़कों पर लोग लापरवाही करते दिख जाएंगे। कई बार तो माता-पिता भी अपने बच्चों को ऐसा करते देख काफी खुश होते हैं। आपने देखा होगा कि लोग सनरूफ वाली गाड़ियां भी जमकर खरीदते हैं। आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी ना करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है।

कार की सनरूफ के बाहर सिर निकालना पड़ा महंगा (फोटो साभार-एक्स)

वीडियो देखकर कांप उठेंगे आप

सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी आत्मा कांप जाएगी। वायरल वीडियो देखकर आप शायद ही फिर कभी कार की सनरूफ के बाहर अपना सिर निकालेंगे। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप एक बच्चे को कार की सनरूफ से सिर बाहर निकाले देख सकते हैं। हालांकि, इस नादानी के कुछ ही देर बाद बच्चा हादसे का शिकार हो जाता है। देखें वीडियो-

घटना बेंगुलुरू की बताई जा रही है, जिसमें आप बच्चे का सिर बुरी तरह लोहे की रॉड में लड़ता देख सकते हैं। वीडियो को @3rdEyeDude नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'अगली बार जब आप अपने बच्चों को बाहर निकलते हुए छोड़ें, तो एक बार फिर से सोचें।'

End Of Feed