Viral Video: जादू दिखाते समय मैडम ने छात्र के साथ किया ऐसा मजेदार प्रैंक, छूट गई पूरे क्लास की हंसी

मैडम ने किया प्रैंक (एक्स)
Funny Video: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। आपने कई सारे अजीबोगरीब और शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे। इसी तरह आपने फनी और मजेदार वीडियो का भी लुत्फ उठाया होगा। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं। यह वीडियो एक क्लास से सामने आया है, जहां एक मैडम अपने छात्र के साथ ऐसा फनी प्रैंक करती नजर आ रही है। जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।
मैडम जी ने बच्चे के साथ किया प्रैंक
यह मजेदार प्रैंक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मैडम जी अपने स्टूडेंट के साथ प्रैंक करते दिख रही हैं। दरअसल, यह प्रैंक बोतल वाला है। आपने बोतल और सिक्के वाला प्रैंक जरूर देखा होगा। इसमें बोतल के नीचे सिक्का दबाकर लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है। इसमें सामने वाले शख्स से बोला जाता है कि सिक्का बोतल के भीतर है। जैसे ही इस सिक्के को देखने के लिए शख्स बोतल में झांकता है, वैसे ही बोतल को दबा दिया जाता है। इससे बोतल में भरा पानी झांक रहे शख्स के ऊपर आ जाता है। देखें वीडियो-
ऐसा ही प्रैंक मैडम ने अपने स्टूडेंट के साथ किया। आप देख पाएंगे कि मैडम जी बेंच पर पानी से भरी एक बोतल लेकर बैठी हैं। वो सामने खड़े बच्चे को उसमें झांकने को कहती हैं। इसके बाद वह बोतल के चारों तरफ ऐसे हाथ घुमाती हैं, जैसे कोई जादू होने वाला है। जैसे ही बच्चा इस जादू को देखने के लिए बोतल में झांकता है, वैसे ही मैडम बोतल दबा देती हैं। जिससे सारा पानी बच्चे के चेहरे पर फव्वारे के रूप में आ जाता है। यह देखते ही सारी क्लास हंस पड़ती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

Viral Video: ट्रेन के AC कोच में सिगरेट पी रही थी महिला, लोगों ने किया विरोध तो करने लगी बहस, देखें पूरा मामला

Shocking: बॉस से मांगी तबियत ठीक न होने की छुट्टी, 10 मिनट बाद कर्मचारी के साथ जो हुआ जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

बीच क्लास में जब बच्चे को लगी तेज भूख, फिर बैग में मुंह घुसाकर खाने लगा बिस्किट, Video देख आपको भी याद आ जाएगा अपना बचपन

गजब जुगाड़ है! मां ने सामान रखने वाले थैले में बच्चे को रखा, मासूमियत देख हर कोई हो गया फैन

Viral Video: भूकंप के सामने ढाल बनकर खड़ी हो गईं नर्स, अपनी जान की परवाह किए बिना नवजात बच्चों की बचाई जिंदगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited