दुनिया

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में 19 आतंकवादियों का खात्मा; भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Anti Terror Operations: सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के 19 आतंकवादियों को मार गिराया है। मोहमंद जिले में अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई और भीषण गोलीबारी के बाद 14 आतंकवादी मारे गए।

FollowGoogleNewsIcon

Anti Terror Operations: सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के 19 आतंकवादियों को मार गिराया है। पाकिस्तानी फौज की मीडिया शाखा ‘अंतर सेवा जनसंपर्क’ ने गुरुवार को बताया कि नौ-दस सितंबर की रात को सुरक्षा बलों ने मोहमंद, उत्तरी वजीरिस्तान और बन्नू जिले में खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया।

पाकिस्तान में 19 आतंकियों का खात्मा (प्रतीकात्मक तस्वीर: iStock)

क्या है पूरा मामला?

मोहमंद जिले में अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई और भीषण गोलीबारी के बाद 14 आतंकवादी मारे गए। उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दत्ता खेल क्षेत्र में चलाए गए अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि बन्नू जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक दहशतगर्द को ढेर कर दिया।

End Of Feed