दुनिया

इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर 5.8 तीव्रता का भूकंप, 29 लोग घायल, एक के बाद एक आए 15 झटके

राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने रविवार को बताया कि अधिकतर लोग रविवार सुबह एक चर्च में प्रार्थना सभा में शामिल होने आए थे। मुहारी ने कहा, चर्च को हुए नुकसान को दिखाने वाले वीडियो प्रसारित हो रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Earthquake Rocks Indonesia's Sulawesi Island: रविवार सुबह इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 29 लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप मध्य सुलावेसी प्रांत के पोसो जिले से 15 किलोमीटर उत्तर में आया और उसके बाद कम से कम 15 झटके आए। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

इंडोनेशिया में भूकंप (iStock)

चर्च में प्रार्थना सभा में शामिल होने आए थे लोग

इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी ने कहा कि अधिकतर घायलों को क्षेत्रीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने रविवार को बताया कि अधिकतर घायल रविवार सुबह एक चर्च में प्रार्थना सभा में शामिल होने आए थे। मुहारी ने कहा, चर्च को हुए नुकसान को दिखाने वाले वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। पोसो आपदा न्यूनीकरण एजेंसी भूकंप के शुरुआती प्रभाव का पता लगाने के लिए क्षेत्र में तेजी से आकलन कर रही है।

27 करोड़ से ज़्यादा की आबादी वाला एक विशाल द्वीपसमूह इंडोनेशिया, प्रशांत महासागर के बेसिन में ज्वालामुखियों और भ्रंश रेखाओं के एक चाप, अग्नि वलय पर स्थित होने के कारण अक्सर भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी की चपेट में आता है। 2022 में पश्चिमी जावा के सियानजुर शहर में 5.6 तीव्रता के भूकंप ने कम से कम 602 लोगों की जान ले ली थी। यह सुलावेसी में 2018 में आए भूकंप और सुनामी के बाद इंडोनेशिया में सबसे घातक भूकंप था, जिसमें 4,300 से अधिक लोग मारे गए थे।

End Of Feed