रूस-अमेरिका वार्ता के बीच मेलानिया ट्रंप ने लिखा पुतिन को पत्र, यूक्रेन युद्ध में बच्चों का उठाया मुद्दा

मेलानिया ट्रंप (AP)
Melania Trump Letter To Putin: अमेरिकी प्रथम महिला ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लिखे पत्र में यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के प्रयासों में बच्चों के बारे में विचार करने का आग्रह किया है। मेलानिया ट्रंप ने यूक्रेन में शांति का आह्वान करते हुए एक अनोखा कदम उठाया और अपने पति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शुक्रवार को अलास्का में हुई मुलाकात के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यह पत्र सौंपा।
पत्र में यूक्रेन का नाम तो नहीं लिया गया है, लेकिन पुतिन से बच्चों और उस मासूमियत के बारे में सोचने का अनुरोध किया गया जो भूगोल, सरकार और विचारधारा से ऊपर है। अमेरिकी प्रथम महिला ने पुतिन से इसके अलावा लड़ाई पर कोई चर्चा नहीं की कि वह अकेले ही संघर्ष में फंसे बच्चों की मधुर हंसी वापस ला सकते हैं। उन्होंने व्हाइट हाउस की स्टेशनरी पर लिखा- इन बच्चों की मासूमियत की रक्षा करके, आप सिर्फ रूस की ही नहीं, बल्कि मानवता की भी सेवा करेंगे।
पत्र की एक प्रति सबसे पहले फॉक्स न्यूज डिजिटल द्वारा प्राप्त की गई थी और बाद में अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी सहित अमेरिकी राष्ट्रपति के समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई। यूएस प्रथम महिला ने कहा कि पुतिन इन बच्चों की मदद एक कलम के इशारे से कर सकते हैं। पुतिन के यूक्रेन पर आक्रमण के परिणामस्वरूप रूस ने यूक्रेनी बच्चों को यूक्रेन से बाहर निकाल दिया है ताकि उन्हें रूसी के रूप में पाला जा सके।
एसोसिएटेड प्रेस ने 2022 में यूक्रेनी बच्चों को इस तरह हड़पने की घटना का दस्तावेजीकरण किया था, जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने कहा कि उसने युद्ध अपराधों के लिए पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, और उन पर यूक्रेन से बच्चों के अपहरण के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

9/11 की 'डस्ट लेडी': एक तस्वीर ने बदल दी जिंदगी, 10 साल तक डर के साये में जीने को हुईं मजबूर

Nepal Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने कुलमन घीसिंग को नया PM बनाने का किया समर्थन, बुलेन शाह सुशीला कार्की दौड़ में नहीं!

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में 19 आतंकवादियों का खात्मा; भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

9/11 हमला: वो दिन जब आतंकी हमले से दहल गया था अमेरिका, ताश के पत्तों की तरह ढह गया था ट्विन टावर

अमेरिका में 9/11 हमले के 24 साल: 500 घंटे का अनदेखा VIDEO होगा जारी !
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited