• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
दुनिया

भारत-बांग्लादेश सीमा समन्वय को लेकर ढाका में आयोजित होगा BSF –BGB का महानिदेशक स्तर का सम्मेलन

ढाका में 25 से 28 अगस्त 2025 तक बीएसएफ और बीजीबी का 56वां महानिदेशक स्तर सीमा समन्वय सम्मेलन आयोजित होगा। दोनों देशों की सीमा सुरक्षा बलें सीमा अपराध, फेंसिंग, सीमा प्रबंधन योजना और विश्वास निर्माण जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगी।

Follow
GoogleNewsIcon

BGB BSF Conference: भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पर बेहतर तालमेल और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 56वां बीएसएफ–बीजीबी महानिदेशक स्तर सीमा समन्वय सम्मेलन आगामी 25 से 28 अगस्त, 2025 तक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन की मेजबानी बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) कर रहा है।

bsf bgb meeting
Photo : ANI

25 से 28 अगस्त 2025 तक होगा सम्मेलन (फाइल फोटो | ANI)

शीर्ष अधिकारी करेंगे नेतृत्व

भारत की ओर से इस सम्मेलन का नेतृत्व बीएसएफ महानिदेशक यानी डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी करेंगे, जबकि बांग्लादेश की ओर से बीजीबी महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अशरफुज्जमान सिद्दीकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। दोनों देशों के शीर्ष सीमा सुरक्षा अधिकारी इस दौरान सीमा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

इस बार क्या रहेगा एजेंडा

सम्मेलन में दोनों देशों की सीमा सुरक्षा बलों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। मुख्य एजेंडे में शामिल हैं—

  • सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों और भारतीय नागरिकों पर बांग्लादेश स्थित असामाजिक तत्वों द्वारा हमले/अत्याचार की रोकथाम।
  • अंतरराष्ट्रीय सीमा पार अपराधों को रोकने के लिए संयुक्त प्रयास।
  • एकल पंक्ति बाड़ (फेंसिंग) से जुड़े निर्माण कार्य।
  • बांग्लादेश में सक्रिय भारतीय विद्रोही गुटों (IIGs) के विरुद्ध कार्रवाई।
  • सीमा ढांचे से संबंधित विषय।
  • समन्वित सीमा प्रबंधन योजना (CBMP) को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए संयुक्त कदम।
  • विश्वास निर्माण उपाय (CBM) और अन्य आपसी हितों के मुद्दे।

इसी साल दिल्ली में हुई थी कॉन्फ्रेंस

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 55वां बीएसएफ–बीजीबी महानिदेशक स्तर सम्मेलन इसी वर्ष 17 से 20 फरवरी 2025 के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।

बीएसएफ–बीजीबी महानिदेशक स्तर सम्मेलन की शुरुआत दोनों देशों के बीच सीमा प्रबंधन और आपसी विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से हुई थी। समय-समय पर होने वाले ये सम्मेलन सीमा पर शांति, सुरक्षा और सहयोग बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
    पूजा मेहता author

    पूजा मेहता एक वरिष्ठ टेलीविज़न पत्रकार हैं, जिन्हें रिपोर्टिंग का लगभग 15 वर्षों का अनुभव है। उन्हों...और देखें

    Follow Us:
    Subscribe to our daily Newsletter!
    End Of Feed