दुनिया

पाक पीएम शहबाज शरीफ की इंटरनेशनल बेइज्जती, इग्नोर कर बढ़ते चले गए चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग; देखिए वीडियो

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ एससीओ समिट में भाग लेने के लिए चीन पहुंचे हैं, जहां वो और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। चीन पाकिस्तान के बीच दोस्ती गहरी रही है, लेकिन जिस तरह से चीनी राष्ट्रपति ने पाक पीएम को नरअंदाज किया है, उसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।
pak pm china

पाकिस्तानी पीएम को इग्नोर कर आगे बढ़े जिनपिंग

चीन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की इंटरनेशनल बेइज्जती हो गई है। एससीओ समिट में भाग लेने के लिए चीन पहुंचे शहबाज शरीफ को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ गया, जब फोटो सेशन के बाद वो जिनपिंग और पुतिन की ओर अभिवादन करते हुए बढ़े। इस दौरान जिनपिंग, शरीफ को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ते चले गए।

ये भी पढ़ें- 'ड्रैगन-हाथी एक साथ डांस करें, एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाएं'...मोदी-जिनपिंग मुलाकात की वो बातें जिनसे ट्रंप को होगी टेंशन

सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि पुतिन और जिनपिंग जब बात करते हुए आगे बढ़ते हैं तो विश्व के कई नेता, दोनों से मिलते हैं, इसी दौरान जब पाक पीएम सामने आते हैं तो वो भी अभिवादन करते हैं, लेकिन जिनपिंग आगे बढ़ते चले जाते हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ एससीओ समिट में भाग लेने के लिए चीन पहुंचे हैं, जहां वो और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। चीन पाकिस्तान के बीच दोस्ती गहरी रही है, लेकिन जिस तरह से चीनी राष्ट्रपति ने पाक पीएम को नरअंदाज किया है, उसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited